Bhagalpur News : नवगछिया जीरोमाइल से लेकर चौधरीडीह तक अब भागलपुर बाइपास एनएच 131बी के दायरे में आने वाला है. वर्तमान में एनएच 131बी केवल बरारी हाउसिंग बोर्ड मोड़ तक सीमित है.
डीपीआर के माध्यम से मंजूरी के लिए आवेदन
गुरुवार को राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के मुख्य अभियंता के पास इस सड़क विस्तार की डीपीआर प्रस्तुत की गई. इसमें प्रस्तावित योजना के अनुसार एनएच 131बी के जंक्शन को चौधरीडीह के निकट एनएच 33 के साथ जोड़ा जाएगा.
दो चरणों में सड़क का निर्माण
डीपीआर में सड़क निर्माण को दो चरणों में पूरा करने का विवरण दिया गया है और इस पर आवश्यक मंजूरी लेने के लिए आवेदन किया गया है. एनएच के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर साकेत कुमार ने पुष्टि की कि डीपीआर भेज दी गई है और मंजूरी मिलने के बाद निर्माण कार्य शुरू होगा.
लिंग सड़क और विक्रमशिला सेतु का समन्वय
प्रस्तावित योजना के अनुसार यह सड़क एनएच-31 और एनएच-33 के बीच लिंग सड़क का काम करेगी और विक्रमशिला सेतु के साथ जोड़कर लगभग 18 किलोमीटर लंबी होगी.
पूर्व में बने फोरलेन मार्ग के साथ जोड़
एनएच 33 में पुरानी सराय से चौधरीडीह तक लगभग 9.5 किलोमीटर लंबी फोरलेन सड़क पहले ही बन चुकी है. डीपीआर के अनुसार, चौधरीडीह से मौजूदा जीरोमाइल बाइपास तक की सड़क अब राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 131बी में शामिल कर दी गई है.
भागलपुर बाइपास का 14 किमी हिस्सा अब राष्ट्रीय राजमार्ग
इस तरह से एनएच 131बी और एनएच 33 के जुड़ने से भागलपुर बाइपास का लगभग 14 किलोमीटर लंबा हिस्सा राष्ट्रीय राजमार्ग में शामिल हो गया है. इसका रखरखाव और संचालन अब केंद्रीय सड़क मंत्रालय के जिम्मे होगा.
इसे भी पढ़ें-किसान पंजीकरण और E-KYC में तेजी लाने को DM ने की समीक्षा बैठक
इसे भी पढ़ें-भागलपुर सिटी में सफाई व्यवस्था पर नगर आयुक्त का कड़ा रुख; एजेंसी को शोकॉज, 24 घंटे की मोहलत

