WhatsApp : व्हाट्सऐप के यूजर्स के लिए बड़ी सुरक्षा चिंता सामने आई है. एक साधारण लेकिन खतरनाक सुरक्षा गलती की वजह से अरबों यूजर्स के फोन नंबर बाहर आ गए. चौंकाने वाली बात यह है कि मेटा को इस समस्या के बारे में आठ साल पहले ही चेतावनी मिल चुकी थी.
यूनीक रिसर्च ने किया खुलासा
ऑस्ट्रिया की University of Vienna के शोधकर्ताओं ने WhatsApp के Contact Discovery टूल का फायदा उठाकर 3.5 अरब नंबर एक्सपोज किए. इसमें प्रोफाइल फोटो जैसी निजी जानकारी भी शामिल थी. शोधकर्ताओं ने इसे दुनिया का अब तक का सबसे बड़ा फोन नंबर लीक बताया.
आधा घंटे में करोड़ों नंबर
शोध टीम ने परीक्षण के दौरान केवल 30 मिनट में 3 करोड़ अमेरिकी नंबर इकट्ठे कर लिए. इसके बाद लगातार नंबर डालते हुए अरबों यूजर्स का डेटा एक्सट्रैक्ट किया गया. कोई रोक या सुरक्षा जांच मौजूद नहीं थी.
पुरानी चेतावनी, लंबे समय तक सुधार नहीं
2017 में एक साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ ने व्हाट्सऐप में नंबर-चेकिंग लिमिट न होने की चेतावनी दी थी. इसी वजह से बड़े पैमाने पर नंबर आसानी से निकाले जा सकते थे. आठ साल बाद भी यह खामी जस की तस थी, जिसे रिसर्च टीम ने इस्तेमाल किया.
डेटा सुरक्षित किया गया, मेटा ने उपाय किए
शोधकर्ताओं ने सभी डेटा को सुरक्षित रूप से डिलीट कर मेटा को रिपोर्ट भेज दी. छह महीने बाद कंपनी ने Rate Limiting फीचर लागू किया, जिससे भविष्य में बड़े पैमाने पर इस तरह के लीक को रोका जा सके. मेटा का कहना है कि किसी दुर्भावनापूर्ण गतिविधि के संकेत नहीं मिले.
आपकी प्राइवेसी खतरे में?
फोन नंबर लीक होने से स्पैम कॉल, स्कैम मैसेज, फिशिंग और सोशल इंजीनियरिंग का खतरा बढ़ जाता है. अगर यह खामी साइबर अपराधियों के हाथ लगती, तो इसे इतिहास का सबसे बड़ा डेटा लीक कहा जा सकता था.
इसे भी पढ़ें-
Cloudflare आउटेज से ठप हुई दुनिया की ऑनलाइन सेवाएं; ChatGPT, X समेत कई प्लेटफॉर्म डाउन
अब पूरे साल बिना चार्ज के यूज कर सकेंगे ChatGPT GO, जानिए एक्टिवेशन की पूरी प्रक्रिया
Nvidia ने रचा इतिहास: बनी दुनिया की पहली $5 ट्रिलियन वैल्यू वाली टेक कंपनी
Nokia में Nvidia का 1 बिलियन डॉलर निवेश, 6G और AI नेटवर्किंग में नई क्रांति की तैयारी
350 रुपये से कम में पाएं जियो के बेहतरीन प्लान्स, मिलेगा 5G डेटा और कई शानदार बेनिफिट्स
नाम-पता अपडेट पर बढ़ा शुल्क, PAN लिंकिंग और KYC में नये नियम लागू

