19.1 C
Delhi
Monday, January 26, 2026
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

बिहार में छुट्टी का दिन मातम में बदला, नहरों-तालाबों में डूबकर 7 की मौत, मासूम भाई-बहन भी शामिल

Bihar Drowning Tragedy: छुट्टी का दिन कई परिवारों के लिए मातम में बदल गया. बिहार के चार जिलों में पानी ने सात जिंदगियां लील लीं, जिनमें मासूम भाई-बहन और चचेरी बहनें भी शामिल हैं. गर्मी से राहत की चाह में नहर और पोखर में कूदे लोग जिंदगी से हाथ धो बैठे.

Bihar Drowning Tragedy: बिहार के नदी-नहरों में जलस्तर बढ़ने के साथ ही रविवार को एक के बाद एक कई हादसे हो गए. अलग-अलग जिलों में तालाब या नहर में नहाने गए सात लोगों की जान चली गई. इनमें मासूम भाई-बहन, चचेरी बहनें और एक युवक शामिल हैं. हादसे मधुबनी, शेखपुरा, समस्तीपुर और नवादा में हुए हैं. गर्मी से राहत पाने के लिए बच्चे और युवा जलस्रोतों का रुख कर रहे हैं, लेकिन लापरवाही जानलेवा साबित हो रही है. सभी जगहों पर घटनास्थल पर कोहराम मच गया और ग्रामीणों में दहशत है. पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

मधुबनी में मासूम भाई-बहन की मौत से गांव में मातम

मधुबनी जिले के अररिया संग्राम थाना क्षेत्र के नवानी यादव टोली गांव में सुपेन नहर में नहाने के दौरान 9 वर्षीया राधिका और 7 वर्षीय कृष्ण कुमार की मौत हो गई. दोनों अपने दादा के साथ कमलबाग गए थे. वहां से वे नहर में उतर गए और गहरे पानी में चले जाने से डूब गए. तीसरा छोटा भाई किसी तरह बच गया. बच्चों के शव करीब आधा किलोमीटर दूर मिले.

कोसी नहर में किशोर की जान गई

मधुबनी के ही कलुआही थाना क्षेत्र में कोसी नहर में 13 वर्षीय आनंद कुमार यादव डूब गया. वह कालिकापुर गांव का रहने वाला था और दोस्तों के साथ नहाने गया था. रविवार सुबह उसका शव मिला.

इसे भी पढ़ें : राजद अध्यक्ष पद को लेकर हलचल तेज, क्या फिर कमान संभालेंगे लालू यादव?

शेखपुरा में पोखर बना काल, चचेरी बहनों की मौत

शेखपुरा जिले के अरियरी थाना क्षेत्र में 10 और 12 साल की दो चचेरी बहनें सुहानी और राधा पोखर में डूब गईं. बेलछी बेलदरिया गांव की यह घटना उस समय हुई जब वे गर्मी से राहत पाने के लिए पोखर में गई थीं.

समस्तीपुर और नवादा में भी हादसे

समस्तीपुर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र में 22 वर्षीय जयंत कुमार बूढ़ी गंडक नदी में डूब गया. वह बालापुर गांव में अपने ननिहाल आया था. नवादा के रामे गांव में 12 साल की सिमरन कुमारी की मौत एक अन्य बच्ची को बचाने के प्रयास में हो गई.

Also Read-
- Advertisement -
HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
haze
23 ° C
23 °
23 °
49 %
3.6kmh
39 %
Mon
22 °
Tue
25 °
Wed
25 °
Thu
26 °
Fri
26 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें