12.1 C
Delhi
Thursday, January 1, 2026
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

Bihar Election 2025: भागलपुर में नामांकन कराने निकले डिप्टी मेयर डॉ सलाहउद्दीन अहसन बीच रास्ते में छोड़ा मैदान

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नामांकन के आखिरी दिन भागलपुर सीट पर बड़ा राजनीतिक मोड़ देखने को मिला. डिप्टी मेयर डॉ. सलाहउद्दीन अहसन निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन करने निकले थे, लेकिन बीच रास्ते से ही जुलूस छोड़कर गायब हो गए. झारखंड के मंत्री से मुलाकात के बाद उन्होंने महागठबंधन उम्मीदवार को समर्थन देने का ऐलान कर दिया.

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में भागलपुर सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल करने निकले डिप्टी मेयर डॉ. सलाहउद्दीन अहसन का सोमवार का दिन नाटकीय घटनाओं से भरा रहा. समर्थकों के साथ तामझाम से जुलूस निकालने के बाद वे बीच रास्ते से ही गायब हो गए और नामांकन नहीं कराया. बाद में उन्होंने महागठबंधन उम्मीदवार का समर्थन करने का एलान कर दिया.

समर्थकों की भीड़ और सियासी जोश

मुस्लिम डिग्री कॉलेज से शुरू हुआ डॉ. अहसन का नामांकन जुलूस बेहद भव्य था. समर्थकों की लंबी कतारें स्टेशन चौक, खलीफाबाग चौक, घंटाघर चौक और आदमपुर चौक से गुजरती हुई आगे बढ़ीं. भीड़ उत्साह में नारे लगा रही थी. जैसे-जैसे जुलूस आगे बढ़ा, माहौल में चुनावी रंग और गहराता गया.

नगर निगम गेट पर रुका काफिला, फिर गायब हुए उम्मीदवार

नगर निगम गेट पर पहुंचते ही जुलूस अचानक थम गया. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, झारखंड सरकार के मंत्री संजय यादव मौके पर पहुंचे और डॉ. अहसन से मुलाकात की. कुछ देर की बातचीत के बाद मंत्री ने उन्हें अपनी गाड़ी में बैठा लिया. समर्थक हैरान रह गए — कुछ नामांकन कराने की मांग कर रहे थे, जबकि कुछ पार्टी की लाइन पर चलने की बात कर रहे थे.

बंद कमरे में हुई बातचीत, फिर पलटा फैसला

संजय यादव डॉ. अहसन को मायागंज स्थित एक घर ले गए, जहां करीब एक घंटे तक बातचीत चली. सूत्र बताते हैं कि इसी मुलाकात में डॉ. अहसन ने नामांकन दाखिल न करने का फैसला लिया. बाद में वे सीधे अपने घर लौट गए. उनके इस कदम से समर्थक स्तब्ध रह गए, जबकि राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई.

पार्टी से मिला भरोसा, अब करेंगे गठबंधन का समर्थन

इसे भी पढ़ें-चुनाव के बाद NDA का अगला सीएम कौन बनेगा? जवाब आया सामने

बाद में मीडिया से बात करते हुए डॉ. सलाहउद्दीन अहसन ने कहा कि झारखंड के मंत्री संजय यादव के माध्यम से उन्हें पार्टी नेतृत्व का भरोसा मिला है. उन्होंने कहा — “मुझे भरोसा दिलाया गया है कि महागठबंधन की सरकार बनने पर मुझे संगठन में अहम जिम्मेदारी दी जाएगी. मैं पार्टी का सच्चा सिपाही हूं और गठबंधन उम्मीदवार को जिताने के लिए पूरी ताकत से काम करूंगा.”

भागलपुर की सियासत में नई हलचल

डॉ. अहसन के इस यू-टर्न ने भागलपुर विधानसभा सीट पर मुकाबले की सूरत बदल दी है. निर्दलीय उम्मीदवारी छोड़कर गठबंधन खेमे में लौटने के उनके फैसले ने चुनावी समीकरणों में नई हलचल पैदा कर दी है. अब सभी की निगाहें गठबंधन के उम्मीदवार की रणनीति और विपक्षी दलों की प्रतिक्रिया पर टिकी हैं.

इसे भी पढ़ें-

दिवाली पर पीएम मोदी का देशवासियों के नाम पत्र: ‘स्वदेशी अपनाएं, हर भाषा का करें सम्मान’

ट्रंप सरकार को रिझाने के लिए पाकिस्तान का नया दांव, शहबाज-मुनीर ने भेजी रेयर अर्थ मिनरल की पहली खेप

पुराने तेवर में लौटे लालू यादव, X पर लिखा- ‘6 और 11, NDA नौ दो ग्यारह!’

बिहार में चुनाव दो चरणों में — मतदान 6 व 9 नवंबर, मतगणना 14 नवंबर

- Advertisement -
HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
mist
9 ° C
9 °
9 °
93 %
0kmh
0 %
Wed
10 °
Thu
23 °
Fri
23 °
Sat
24 °
Sun
23 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here