Heavy Rain Alert: मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दबाव अब चक्रवात में बदल सकता है. यह चेन्नई से लगभग 400 किलोमीटर दूर है. विभाग ने कहा है कि बुधवार दोपहर तक यह चक्रवात के रूप में विकसित हो सकता है.
स्कूल-कॉलेज बंद
भारी बारिश और चक्रवात की आशंका को देखते हुए पुडुचेरी और कराईकल में सभी सरकारी और निजी स्कूल व कॉलेज 22 अक्टूबर 2025 को बंद रहेंगे. प्रशासन ने नागरिकों से सुरक्षित रहने और अनावश्यक घर से बाहर न निकलने की सलाह दी है.
Puducherry | Due to a heavy rain warning, all government and private schools and colleges in Puducherry and Karaikal to remain closed tomorrow (22/10/25), Wednesday. pic.twitter.com/QCYAMlKIwH
— ANI (@ANI) October 21, 2025
रेड और ऑरेंज अलर्ट
तमिलनाडु के आठ जिलों — विल्लुपुरम, कुड्डालोर, मयिलादुथुराई, नागपट्टिनम, तिरुवल्लूर, तंजावुर, पुदुकोट्टई और रामनाथपुरम — में रेड अलर्ट जारी किया गया है.
चेन्नई, तिरुवल्लूर, चेंगलपट्टू, कांचीपुरम, कल्लाकुरिची, अरियालुर, पेरम्बलुर, थूथुकुडी, तिरुनेलवेली और कन्याकुमारी में ऑरेंज अलर्ट है. अधिकारी ने कहा कि उत्तरी तटीय क्षेत्रों में अत्यधिक भारी बारिश हो सकती है.
अगले तीन दिन में बारिश जारी रहने की संभावना
मौसम विभाग ने कहा कि दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में 24 अक्टूबर तक भारी बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है. 22 अक्टूबर को तमिलनाडु और केरल में अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना है.
इसे भी पढ़ें-
दिवाली पर पीएम मोदी का देशवासियों के नाम पत्र: ‘स्वदेशी अपनाएं, हर भाषा का करें सम्मान’
बंगाल की खाड़ी में उठ रहा नया चक्रवात, तेज हवाओं और भारी बारिश का अलर्ट जारी
ट्रंप सरकार को रिझाने के लिए पाकिस्तान का नया दांव, शहबाज-मुनीर ने भेजी रेयर अर्थ मिनरल की पहली खेप
पुराने तेवर में लौटे लालू यादव, X पर लिखा- ‘6 और 11, NDA नौ दो ग्यारह!’
बिहार में चुनाव दो चरणों में — मतदान 6 व 9 नवंबर, मतगणना 14 नवंबर
चुनाव से पहले AAP ने जारी की प्रत्याशियों की सूची, आयोग आज देगा आधिकारिक चुनाव तारीखें

