Bihar Election 2025: लोकसंगीत के सुरों में संदेश लेकर गोपालपुर की सड़कों पर आशा कार्यकर्ता निकलीं. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर उन्होंने मतदाताओं से लोकतंत्र के पर्व में शामिल होने की अपील की.
लोकसंगीत के जरिए जनजागरण
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
भागलपुर, 07 नवंबर 2025 – बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 के तहत भागलपुर जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के साथ मतदान प्रतिशत बढ़ाने की दिशा में 153-गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र की आशा कार्यकर्ताओं ने लोकगीत गाकर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया. लोकधुनों के बीच उन्होंने “पहले मतदान, फिर जलपान” जैसे नारों से लोगों को प्रेरित किया.
रैली निकालकर किया मतदान का आह्वान
आशा कार्यकर्ताओं ने रैली निकालकर गांव-गांव में लोगों से 11 नवंबर को अवश्य मतदान करने की अपील की. उन्होंने घर-घर जाकर ग्रामीणों से संपर्क किया और मतदान केंद्रों की सुविधाओं व तिथि की जानकारी दी. कार्यकर्ताओं ने कहा कि चुनाव पांच साल में एक बार आता है, इसलिए योग्य जनप्रतिनिधि चुनने का यह अवसर हाथ से नहीं जाने देना चाहिए.
हर वोट की अहमियत बताई
मतदाताओं से बातचीत में आशा कार्यकर्ताओं ने बताया कि एक-एक वोट बिहार की दिशा और दशा तय कर सकता है. लगातार चलाए जा रहे इस अभियान के तहत बड़ी संख्या में ग्रामीण मतदान के लिए प्रेरित हुए हैं.
इसे भी पढ़ें-
भागलपुर के सन्हौला में जीविका दीदियों की रैली, मतदाताओं से किया मतदान का आग्रह
एक मिनट, एक अंगुली और 5 साल, डीएम ने कहा —इतना समय दीजिए और मताधिकार का प्रयोग कीजिए
मतदान के लिए जरूरी नहीं सिर्फ EPIC कार्ड, इन 12 पहचान पत्रों से भी दे सकते हैं वोट

