13.1 C
Delhi
Wednesday, November 19, 2025
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

एक मिनट, एक अंगुली और 5 साल, डीएम ने कहा —इतना समय दीजिए और मताधिकार का प्रयोग कीजिए

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 को लेकर मंगलवार शाम भागलपुर में मतदाता जागरूकता के उद्देश्य से भव्य मशाल जुलूस निकाला गया.

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 के तहत जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के साथ-साथ मतदाताओं की अधिकतम भागीदारी के उद्देश्य से बुधवार शाम करीब छह बजे समाहरणालय परिसर से मशाल जुलूस निकाला गया.
डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी की अगुवाई में यह जुलूस डीआरडीए परिसर से शुरू होकर शहर के मुख्य मार्गों से गुजरते हुए घंटाघर चौक तक पहुंचा, जहां नागरिकों को मतदान के प्रति प्रेरित किया गया.

अधिकारियों और कर्मियों की बड़ी भागीदारी

इस जुलूस में स्वीप कोषांग के वरीय पदाधिकारी-सह-उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह, नगर आयुक्त शुभम कुमार, सहायक समाहर्ता जतिन कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार शर्मा, डीआरडीए निदेशक दुर्गा शंकर सहित समाहरणालय और अन्य विभागों के कर्मी एवं पदाधिकारी बड़ी संख्या में शामिल हुए.
मशाल जुलूस के दौरान “लोकतंत्र का पर्व, मतदान जरूर करें” और “एक वोट, एक जिम्मेदारी” जैसे नारों से पूरा शहर गूंज उठा. प्रतिभागियों ने हाथों में मशाल लिए लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया.

डीएम ने मतदाताओं से की अपील

मौके पर जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने कहा कि प्रशासन का लक्ष्य इस बार जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाना है. उन्होंने कहा कि “भागलपुर की जनता हमेशा लोकतंत्र के प्रति जागरूक रही है, और इस बार भी निश्चित रूप से अधिक से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.”
डीएम ने बताया कि 11 नवंबर को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा. मतदाताओं के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं — पेयजल, शौचालय, बिजली, रैंप और सहायता कर्मियों की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है.

इसे भी पढ़ें-पहले चरण में सम्राट, तेजस्वी, विजय सहित 14 मंत्रियों की जीत-हार का फैसला कल, 121 सीटों पर वोटिंग

सभी मतदाताओं के लिए विशेष सुविधाएं

उन्होंने कहा कि महिला और पुरुष मतदाताओं के लिए अलग-अलग कतारें होंगी, वहीं दिव्यांगजन और वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है ताकि किसी को कोई असुविधा न हो.
डीएम ने अपील की — “एक मिनट, एक उंगली और पांच साल — बस इतना समय दीजिए और अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य कीजिए. आपका वोट लोकतंत्र की सबसे बड़ी शक्ति है.”

कार्यक्रम का समापन और शपथ

कार्यक्रम के अंत में स्वीप कोषांग की ओर से उपस्थित लोगों को शपथ दिलाई गई कि वे स्वयं मतदान करेंगे और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे. मशाल जुलूस के समापन पर अधिकारियों ने आगामी चुनाव में शांति और निष्पक्षता बनाए रखने का संकल्प दोहराया.

इसे भी पढ़ें-

मतदान के लिए जरूरी नहीं सिर्फ EPIC कार्ड, इन 12 पहचान पत्रों से भी दे सकते हैं वोट

कोशी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता सूची में नाम जुड़वाने का मौका, 6 नवंबर तक करें आवेदन

नीतीश ने भागलपुर में गिनाईं NDA की उपलब्धियां, बोले—पहले की सरकार फालतू थी

- Advertisement -
HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
mist
20 ° C
20 °
20 °
83 %
0kmh
75 %
Wed
27 °
Thu
27 °
Fri
28 °
Sat
28 °
Sun
28 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here