Bihar Election Result 2025 : भागलपुर की तीन प्रमुख विधानसभा सीटों—बिहपुर, गोपालपुर और सुल्तानगंज—में इस बार नोटा ने उल्लेखनीय उपस्थिति दर्ज की है. मतगणना के दौरान सामने आए आंकड़ों ने यह स्पष्ट किया कि हजारों मतदाताओं ने किसी भी उम्मीदवार को न चुनते हुए नोटा का विकल्प दबाया. यह रुझान बताता है कि चुनावी माहौल में मतदाताओं का एक तबका अभी भी राजनीतिक विकल्पों से पूरी तरह संतुष्ट नहीं है.
तीनों सीटों पर नोटा की मजबूत उपस्थिति
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
बिहपुर में 3,269 मतदाताओं ने नोटा को चुना, जो कुल मतदान का 1.87 प्रतिशत है. वहीं गोपालपुर में नोटा ने तीनों सीटों में सबसे अधिक प्रभाव दिखाया और 4,782 वोट हासिल किए, जो 2.50 प्रतिशत है. सुल्तानगंज में भी स्थिति अलग नहीं रही और 4,108 लोगों ने नोटा पर भरोसा जताया, जिसका प्रतिशत 1.96 रहा. इन आंकड़ों से साफ है कि तीनों क्षेत्रों में वोटरों ने असंतोष व्यक्त करने के लिए नोटा को एक प्रभावी माध्यम बनाया.
तीनों सीटों पर नोटा में पड़े वोट
1. बिहपुर विधानसभा:
- नोटा: 3269
- प्रतिशत: 1.87
2. गोपालपुर विधानसभा:
- नोटा: 4782
- प्रतिशत: 2.50
3. सुल्तानगंज विधानसभा:
- नोटा: 4108
- प्रतिशत: 1.96
इसे भी पढ़ें-
पोस्टल बैलेट रिजल्ट जारी, बिहपुर, गोपालपुर और सुलतानगंज विधानसभा में विजेताओं को सबसे अधिक डाक मत
भागलपुर की 3 विधानसभा सीटों पर एकतरफा मुकाबला, परिणाम में NDA का पलड़ा भारी

