Ghatshila By Election Result 2025 : घाटशिला उपचुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा ने रिकॉर्ड जीत दर्ज की है. झामुमो उम्मीदवार सोमेश चंद्र सोरेन ने बीजेपी के बाबूलाल सोरेन को भारी अंतर से पराजित करते हुए सीट अपने नाम कर ली. परिणामों के अनुसार सोमेश सोरेन को 1,04,794 वोट मिले, जबकि बीजेपी प्रत्याशी को 66,270 वोट प्राप्त हुए. वहीं तीसरे स्थान पर रहे जेएलकेएम उम्मीदवार रामदास मुर्मू को 11,542 वोट मिले. शुरुआत से ही झामुमो की बढ़त कायम रही और हर राउंड के साथ यह अंतर बढ़ता गया.
काउंटिंग के दौरान ही बीजेपी उम्मीदवार का कैंप खाली
झारखंड की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
गिनती में लगातार पीछे रहने के कारण बीजेपी उम्मीदवार बाबूलाल सोरेन बीच में ही काउंटिंग सेंटर छोड़कर चले गए. उनके हटते ही कार्यकर्ताओं की भी भीड़ कम होने लगी. दूसरी ओर, झामुमो के समर्थकों ने 10वें राउंड के बाद ही जश्न मनाना शुरू कर दिया था. यह झामुमो की घाटशिला सीट पर अब तक की सबसे बड़ी जीत मानी जा रही है. तुलनात्मक रूप से, पिछले विधानसभा चुनाव (2024) में बाबूलाल सोरेन को 75,910 वोट और दिवंगत पूर्व मंत्री रामदास सोरेन को 98,356 वोट मिले थे. वहीं जेएलकेएम उम्मीदवार रामदास मुर्मू ने इस बार अपने पुराने प्रदर्शन (8,092 वोट) से बेहतर परिणाम दर्ज किया है.
झामुमो-बीजेपी ने झोंकी थी पूरी ताकत
घाटशिला उपचुनाव को लेकर दोनों ही प्रमुख दलों ने कोई कसर नहीं छोड़ी थी. बीजेपी की ओर से पूर्व मुख्यमंत्रियों—रघुवर दास, बाबूलाल मरांडी, अर्जुन मुंडा और चंपाई सोरेन—ने जमकर प्रचार किया. ओडिशा और बंगाल के कई दिग्गज नेताओं ने भी चुनावी रैलियां कीं. इसी तरह झामुमो की तरफ से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, कल्पना सोरेन, कई मंत्री और विधायक मैदान में डटे रहे. व्यापक प्रचार और उच्चस्तरीय रणनीति के बीच झामुमो ने अंततः भारी जीत हासिल कर ली.
इसे भी पढ़ें-
क्यों मिली बिहार चुनाव 2025 में जदयू–भाजपा को भारी जीत? जानें डिटेल्स
भागलपुर की तीन सीटों पर नोटा का जोर, हजारों मतदाताओं ने उम्मीदवारों को किया खारिज
पोस्टल बैलेट रिजल्ट जारी, बिहपुर, गोपालपुर और सुलतानगंज विधानसभा में विजेताओं को सबसे अधिक डाक मत
भागलपुर की 3 विधानसभा सीटों पर एकतरफा मुकाबला, परिणाम में NDA का पलड़ा भारी

