14.1 C
Delhi
Saturday, November 15, 2025
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

Bihar Election Vote Counting Updates: शुरुआत राजद की, अंत जदयू का—कहलगांव में आखिरी राउंड ने पूरा खेल बदल दिया

Bihar Election Vote Counting Updates: कहलगांव विधानसभा सीट की मतगणना आख़िरी राउंड तक रोमांच से भरी रही. राजद की शुरुआती बढ़त धीरे-धीरे खत्म हुई और जदयू ने वापसी का रास्ता बनाया. अंतिम दौर में शुभानंद मुकेश ने निर्णायक बढ़त लेकर मुकाबला पूरी तरह पलट दिया.

Bihar Election Vote Counting Updates: कहलगांव विधानसभा सीट पर शुक्रवार को हुई मतगणना पूरी तरह रोमांच से भरी रही. राउंड-दर-राउंड कभी राजद आगे रहा तो कभी जदयू, लेकिन आख़िरकार अंतिम चरण में समीकरण पूरी तरह बदल गया. जदयू उम्मीदवार शुभानंद मुकेश ने अंतिम राउंड में दमदार प्रदर्शन करते हुए निर्णायक जीत दर्ज की. शुरुआत में राजद के रजनीश भारती ने मजबूत बढ़त बनाई थी, लेकिन बीच के दौर में जदयू धीरे-धीरे मुकाबले पर हावी होता चला गया.

पहले राउंड में रजनीश भारती को 3,967 वोट मिले और वे सबसे आगे रहे. जदयू के शुभानंद मुकेश 3,312 वोट लेकर दूसरे पायदान पर थे, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार प्रवीण सिंह 917 मत के साथ पीछे रहे. दूसरे राउंड तक राजद अपनी गति बनाए रहा और उनका कुल वोट बढ़कर 8,364 हो गया. इसी समय जदयू भी पीछे जरूर था, लेकिन 7,515 वोट पाकर मजबूत स्थिति में बना रहा.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

तीसरे और चौथे राउंड में राजद ने बढ़त को और मजबूती दी और अपने वोट बढ़ाकर 18,944 तक पहुंचा दिए. वहीं जदयू उम्मीदवार इस चरण में 11,552 वोट तक पहुंच सके. पांचवें और छठे राउंड में भी राजद आगे चलता रहा और उनका कुल आंकड़ा 23,406 वोट तक जा पहुंचा, जिससे मुकाबला एकतरफा होता दिखने लगा.

लेकिन सातवां राउंड चुनाव का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ. इसी चरण में शुभानंद मुकेश ने शानदार वापसी करते हुए 27,137 वोट हासिल किए और पहली बार राजद उम्मीदवार को पीछे छोड़ दिया. इसके बाद जदयू की बढ़त लगातार मजबूत होती चली गई. 12वें राउंड तक जदयू और राजद के बीच वोट का अंतर बढ़कर 19,439 तक पहुंच गया.

जैसे-जैसे राउंड आगे बढ़ते गए, मुकाबला एकतरफा होता गया और जदयू की बढ़त अटल हो गई. 31वें और अंतिम राउंड में शुभानंद मुकेश ने स्पष्ट व निर्णायक बढ़त के साथ जीत अपने नाम कर ली. शुरुआती दौर में भले ही जीत का झुकाव राजद की ओर था, लेकिन अंतिम चरणों में जदयू ने पूरा खेल पलट दिया और कहलगांव सीट पर अपना परचम लहरा दिया.

इसे भी पढ़ें-

क्यों मिली बिहार चुनाव 2025 में जदयू–भाजपा को भारी जीत? जानें डिटेल्स

भागलपुर की तीन सीटों पर नोटा का जोर, हजारों मतदाताओं ने उम्मीदवारों को किया खारिज

पोस्टल बैलेट रिजल्ट जारी, बिहपुर, गोपालपुर और सुलतानगंज विधानसभा में विजेताओं को सबसे अधिक डाक मत

भागलपुर की 3 विधानसभा सीटों पर एकतरफा मुकाबला, परिणाम में NDA का पलड़ा भारी

- Advertisement -
सोनी कुमारी
सोनी कुमारी
HelloCities24 से शुरुआत के दिनों से ही जुड़ी हैं. डिजिटल मीडिया में काम करने का अनुभव है. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों के साथ-साथ जलवायु परिवर्तन, नवीकरणीय ऊर्जा और ग्रामीण पत्रकारिता में गहरी रुचि रखती हैं.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
haze
15 ° C
15 °
15 °
72 %
1.5kmh
0 %
Sat
26 °
Sun
26 °
Mon
27 °
Tue
27 °
Wed
26 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here