Delhi Terror Blast CCTV Video: दिल्ली पुलिस ने लाल किले के आसपास हुए आतंकी धमाके से संबंधित एक नया सीसीटीवी फुटेज जारी किया है. यह वीडियो विस्फोट के चंद सेकंड बाद का बताया जा रहा है. इसमें लोग अचानक मची अफरातफरी के बीच तेजी से भागते दिखाई दे रहे हैं. कई वाहनों पर आग की लपटें उठती दिख रही हैं, जिससे आसपास का इलाका खौफ और धुएं से भर गया.
दिल्ली पुलिस ने इस वीडियो को जांच का अहम हिस्सा बताते हुए कहा है कि फुटेज से धमाके के बाद की स्थिति और संभावित संदिग्धों की दिशा का आकलन किया जा सकेगा. पुलिस का दावा है कि स्थल के आसपास लगे कई और कैमरों की रिकॉर्डिंग भी खंगाली जा रही है.
#WATCH | CCTV Visuals of the aftermath of the Delhi terror blast in front of Red Fort Metro Station's Gate Number 1 on 10 November.
— ANI (@ANI) November 15, 2025
(Source: Delhi Police) pic.twitter.com/NGRxAUZskk
जांच में तेजी, पार्किंग में प्रवेश करने वाले हर वाहन का डेटा तैयार
विस्फोट की घटना के बाद सुनहरी मस्जिद पार्किंग को पूरी तरह जांच के दायरे में लिया गया है. पुलिस ने वहां प्रवेश करने वाले प्रत्येक वाहन का अलग रिकॉर्ड तैयार किया है.
जांच टीम नंबर प्लेट, ड्राइवर, मालिक और आगमन-प्रस्थान की टाइमलाइन का विश्लेषण कर रही है, ताकि हरियाणा नंबर की उस हुंडई i20 की गतिविधियों को समझा जा सके जिसका इस्तेमाल धमाके में हुआ था.
देश की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, इस कार को ड्राइवर डॉ. उमर नबी ने पार्किंग में उस समय खड़ा किया था जब आसपास कई अन्य गाड़ियां भी मौजूद थीं. सभी वाहनों और उनके चालकों से पूछताछ की जा रही है ताकि किसी संदिग्ध गतिविधि का सुराग मिल सके.
दो डॉक्टरों समेत तीन हिरासत में
दिल्ली पुलिस ने जांच को आगे बढ़ाते हुए हरियाणा के अल-फलाह विश्वविद्यालय से जुड़े दो डॉक्टरों और एक अन्य व्यक्ति को हिरासत में लिया है.
ये सभी लोग कार चालक डॉ. उमर नबी के परिचित बताए जा रहे हैं.
जांचकर्ता अब यह पता लगा रहे हैं कि धमाके से पहले इन लोगों की कोई भूमिका थी या वे किसी तरह इस मामले से जुड़े थे.
पुलिस ने बताया कि हिरासत में लिए गए व्यक्तियों से विस्फोट से पहले हुई मुलाकातों, फोन कॉल और संदिग्ध संपर्कों के बारे में पूछताछ चल रही है.
अल-फलाह विश्वविद्यालय पर FIR दर्ज
दिल्ली पुलिस ने अल-फलाह विश्वविद्यालय के खिलाफ जालसाजी और धोखाधड़ी के आरोप में दो प्राथमिकी दर्ज की हैं. यूजीसी और एनएएसी की ओर से विश्वविद्यालय की वैधता और कार्यप्रणाली पर उठाए गए सवालों के बाद यह कदम उठाया गया है.
विश्वविद्यालय से जुड़ी गतिविधियों और उसके छात्रों-संबंधियों की संभावित भूमिका भी जांच के दायरे में लाई गई है.
10 नवंबर: कार धमाके में 13 लोगों की मौत
10 नवंबर की रात लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास धीमी गति से चल रही एक कार में अचानक विस्फोट हुआ.
धमाका इतना जोरदार था कि आसपास के लोग मौके पर ही घायल होकर गिर पड़े. कुल 13 लोगों की मौत हो गई और कई गंभीर रूप से घायल हुए.
इस धमाके से कुछ घंटे पहले सुरक्षा एजेंसियों ने जम्मू-कश्मीर, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में फैले एक “सफेदपोश आतंकी नेटवर्क” का भंडाफोड़ किया था.
इस ऑपरेशन में लगभग 2900 किलो विस्फोटक जब्त किए गए थे और तीन डॉक्टरों सहित आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया था.
इसे भी पढ़ें-
अल-फलाह विश्वविद्यालय पर बड़ी कार्रवाई, सदस्यता रद्द — फॉरेंसिक ऑडिट के भी आदेश
कश्मीर घाटी में सुरक्षाबलों ने धर दबोचे दो हाइब्रिड आतंकवादी, हथियार और गोला-बारूद बरामद
महाराष्ट्र के पुणे में ट्रक हुआ बेकाबू, ट्रक ने कई वाहनों को रौंदा, 8 की मौत

