Bihar News: बिहार में नई कैबिनेट के गठन से पहले सियासी हलचल और बढ़ गई है. जेडीयू–भाजपा गठबंधन में मंत्री पदों के बंटवारे पर लगभग सहमति बन चुकी है, लेकिन विधानसभा अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री के पद पर दोनों दलों की दावेदारी ने माहौल गर्म कर दिया है.
सोमवार देर रात बड़ा घटनाक्रम तब सामने आया जब केंद्रीय मंत्री व जेडीयू के वरिष्ठ नेता ललन सिंह और जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा विशेष विमान से दिल्ली रवाना हुए. माना जा रहा है कि दोनों नेता भाजपा के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात कर सरकार गठन से जुड़े अंतिम मुद्दों पर बातचीत करेंगे. शपथ ग्रहण समारोह की चर्चाओं के बीच यह मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
समान हिस्सेदारी पर सहमति, लेकिन अध्यक्ष पद पर गतिरोध
गठबंधन की संरचना को लेकर जेडीयू और भाजपा ने मंत्रियों की संख्या बराबर रखने पर सहमति बना ली है, ताकि सत्ता बंटवारे में किसी तरह का असंतुलन न रहे. हालांकि विधानसभा अध्यक्ष पद को लेकर स्थिति अब भी जटिल है. यह पद सरकार के भविष्य को दिशा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, इसलिए दोनों दल इसे अपने पास रखना चाहते हैं.
फिलहाल विधानसभा अध्यक्ष की कुर्सी भाजपा के पास है. जेडीयू का कहना है कि चूंकि विधानपरिषद के सभापति का पद भाजपा के हिस्से में है, इसलिए विधानसभा अध्यक्ष की जिम्मेदारी उसे मिलनी चाहिए. वहीं भाजपा का तर्क है कि मुख्यमंत्री पद पहले से जेडीयू के पास है, इसलिए अध्यक्ष पद उसका स्वाभाविक अधिकार बनता है.
दिल्ली में अंतिम रणनीति, फैसलों की उलटी गिनती शुरू
ललन सिंह और संजय झा का दिल्ली पहुंचना यह संकेत देता है कि कैबिनेट का स्वरूप, विभागों का वितरण और प्रमुख पदों पर सहमति को लेकर शीर्ष स्तर पर अंतिम दौर की बातचीत चल रही है.
ऐसा माना जा रहा है कि इन बैठकों के बाद गठबंधन अपना अंतिम फैसला जल्द ही सार्वजनिक कर सकता है.
इसे भी पढ़ें-गांधी मैदान में शपथ ग्रहण की तैयारियां तेज, 2 भव्य मंच और सख्त सुरक्षा के बीच VVIP मूवमेंट भी बढ़ा

