Bihar Cabinet: पटना में राजनीतिक गतिविधियां तेज हैं. बिहार में नई सरकार के गठन की तैयारियाँ लगभग पूरी हो चुकी हैं. जदयू विधायक दल ने नीतीश कुमार को अपना नेता चुना है. दोपहर में एनडीए की बैठक में उनके नाम को औपचारिक स्वीकृति दी जाएगी और शाम को राज्यपाल उन्हें सरकार बनाने का आमंत्रण देंगे. 20 नवंबर को गांधी मैदान में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में नीतीश कुमार 20 मंत्रियों के साथ अपने 10वें कार्यकाल की शपथ लेंगे. नई कैबिनेट में भाजपा, जदयू और एनडीए के सहयोगी दलों के विधायकों को जगह मिलने की संभावना है.
जदयू में अधिकांश पुराने चेहरे ही बनाए जाएंगे
जानकारी के अनुसार नीतीश कुमार अपनी कैबिनेट में करीब 20 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाएंगे. इसमें जदयू से आठ, भाजपा से आठ, लोजपा से दो, हम से एक और रालोमो से एक विधायक शामिल होंगे. जदयू में अधिकांश पुराने चेहरे ही बनाए जाएंगे, जबकि भाजपा अनुभव के साथ-साथ युवा और महिला नेताओं पर भी ध्यान दे रही है. भाजपा कोटे में सम्राट चौधरी, नितिन नवीन, विजय कुमार सिन्हा और नीतीश मिश्रा के नाम चर्चित हैं. जदयू कोटे में विजय कुमार चौधरी, विजेंद्र यादव और श्रवण कुमार जैसे दिग्गज मंत्री बन सकते हैं. यह शपथ ग्रहण समारोह न केवल सत्ता समीकरण को मजबूत करेगा बल्कि आगामी लोकसभा चुनावों में एनडीए को गति देने वाला भी माना जा रहा है.
BJP के संभावित मंत्री
- सम्राट चौधरी
- विजय कुमार सिन्हा
- प्रेम कुमार
- कृष्ण कुमार ऋषि
- राम कृपाल यादव
- संगीता कुमारी
- अरूण शंकर प्रसाद
- मिथिलेश तिवारी
- नीतिन नवीन
- वीरेंद्र कुमार
- रमा निषाद
- मनोज शर्मा
- कृष्ण कुमार मंटू
दो डिप्टी सीएम बनाए जाने की पूरी उम्मीद
नीतीश कुमार की नई कैबिनेट में भाजपा की ओर से पुराने और नए नामों को शामिल किया जाएगा. दो डिप्टी सीएम बनाए जाने की संभावना है, जिसमें सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा को यह जिम्मेदारी दी जा सकती है. नीतिश मिश्रा और नीतिन नवीन के मंत्री बनने की संभावना भी लगभग तय है. अन्य संभावित नामों में प्रेम कुमार, रामकृपाल यादव, रमा निषाद, मिथिलेश तिवारी और कृष्ण कुमार ऋषि शामिल हैं.
जदयू कोटे के संभावित मंत्री
जदयू से अधिकांश पुराने चेहरे कैबिनेट में शामिल रहेंगे. विजय कुमार चौधरी, अशोक चौधरी, श्रवण कुमार और विजेंद्र यादव के नाम तय माने जा रहे हैं. इसके अलावा शीला मंडल और लेशी सिंह का मंत्री बनना भी लगभग तय है. नीतीश कुमार इस बार श्याम रजक को भी जगह दे सकते हैं. प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा और अल्पसंख्यक से जमा खान के मंत्री बनने की चर्चा है. जदयू का फोकस अनुभव और युवा नेताओं के संतुलन के साथ-साथ सामाजिक और क्षेत्रीय संतुलन बनाए रखने पर रहेगा.
इसे भी पढ़ें-
सम्राट चौधरी बने भाजपा विधायक दल के नेता, विजय सिन्हा होंगे उपनेता
नीतीश कुमार चुने गए जदयू विधायक दल के नेता, 20 नवंबर को शपथ ग्रहण
नीतीश कुमार चुने गए जदयू विधायक दल के नेता, 20 नवंबर को शपथ ग्रहण
सीएम नीतीश आज राज्यपाल को सौपेंगे इस्तीफा, नई सरकार बनाने का पेश करेंगे दावा

