Nitish Kumar Shapath Grahan: नीतीश कुमार एक बार फिर इतिहास के पन्नों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने जा रहे हैं. गुरुवार को 11:30 बजे वे लगातार दो दशकों में 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं. पटना का गांधी मैदान इस समारोह को राजनीतिक शक्ति के बड़े प्रदर्शन में बदलने की तैयारियों से पूरी तरह सज चुका है, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और देश के कई राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे.
प्रधानमंत्री का विशेष आगमन, चौकन्नी सुरक्षा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 10:45 बजे हेलिकॉप्टर से सीधे गांधी मैदान के पास बने अस्थायी हेलिपैड पर उतरेंगे. उनके कार्यक्रम की सुरक्षा SPG के नियंत्रण में है, जबकि पूरा मैदान और आसपास का इलाक़ा बिहार पुलिस की निगरानी में रहेगा. PM मोदी के लिए राजभवन में एक विशेष भोज की व्यवस्था की गई है, जिसमें लगभग 150 आमंत्रित मेहमान शामिल रहेंगे.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
नई टीम के गठन की तैयारी, दो डिप्टी CM की ताजपोशी
नीतीश के नए मंत्रिमंडल में कुल 18 चेहरों के शामिल होने की संभावना है. अनुमान है कि जदयू से 7, भाजपा से 8 और लोजपा (आर), रालोमो तथा हम से एक-एक मंत्री शपथ ले सकते हैं.
सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा को उपमुख्यमंत्री बनाया जाना तय माना जा रहा है, जिससे नई सरकार की सत्ता-संरचना मजबूत रूप में सामने आएगी.
होटल फुल बुक, स्कूल–कॉलेज बंद, शहर अलर्ट मोड पर
शपथ ग्रहण को लेकर ताज, मौर्या और चाणक्या सहित बड़े होटलों के लगभग 260 कमरे आधिकारिक तौर पर आरक्षित कर लिए गए हैं. भीड़ और सुरक्षा कारणों से गांधी मैदान के पास स्थित सभी स्कूल और कॉलेजों को एक दिन के लिए बंद किया गया है. ट्रैफिक को सुचारू रखने के लिए शहर में विशेष रूट प्लान लागू कर दिया गया है.
NDA का शक्ति प्रदर्शन, लाखों के जुटान की तैयारी
NDA इस आयोजन को अपनी ताकत दिखाने के बड़े मौके के रूप में देख रहा है. सभी दलों को अपने क्षेत्रों से समर्थक लाने की जिम्मेदारी दी गई है. हर विधायक को लगभग 5,000 लोगों को पटना पहुंचाने का लक्ष्य दिया गया है, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि मैदान में तीन लाख से अधिक लोगों की भीड़ हो सकती है.
20 राज्यों के मुख्यमंत्री भी बनेंगे गवाह
कार्यक्रम में भाजपा और NDA शासित राज्यों के मुख्यमंत्री बड़ी संख्या में पहुंचेंगे. योगी आदित्यनाथ, पुष्कर सिंह धामी, चंद्रबाबू नायडू, भूपेंद्र पटेल, देवेंद्र फडणवीस, हिमंत बिस्वा सरमा, पेमा खांडू, माणिक साहा सहित कुल 20 मुख्यमंत्रियों की मौजूदगी से आयोजन और भव्य होने जा रहा है.
इसके अलावा पद्म सम्मान प्राप्त अनेक हस्तियों, वैज्ञानिकों, साहित्यकारों और अन्य प्रमुख शख्सियतों को भी विशेष निमंत्रण दिया गया है.
VVIP के लिए सुरक्षित प्रवेश, जनता के लिए अलग द्वार
गांधी मैदान में कुल 13 प्रवेश द्वार तैयार किए गए हैं. गेट नंबर-1 को विशेष रूप से VVIP लिए आरक्षित रखा गया है. इसी मार्ग से प्रधानमंत्री, राज्यपाल, नीतीश कुमार और अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री प्रवेश करेंगे. आम नागरिकों के लिए अन्य सभी गेट खुले रहेंगे और सुरक्षा जांच को और कड़ा किया गया है.
इसे भी पढ़ें-नीतीश कुमार ने सौंपा इस्तीफा, बिहार में कल होगी नई सरकार की शपथ

