Bihar Politics: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में गुरुवार को हुए कैबिनेट विस्तार में कुल 26 मंत्रियों ने शपथ ली. इस सूची में कई नए चेहरों के साथ ऐसे नेताओं के नाम भी शामिल थे जो पहले मंत्रिपरिषद का हिस्सा रह चुके हैं. इन्हीं में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल भी थे, जिन्होंने मंत्री पद की शपथ लेकर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. अब उनके मंत्री बनने के बाद यह सवाल उठ गया है कि बिहार भाजपा का अगला प्रदेश अध्यक्ष कौन होगा.
अध्यक्ष पद छूटने की वजह
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
भारतीय जनता पार्टी लंबे समय से “एक नेता, एक पद” के सिद्धांत को आगे बढ़ाती रही है. इसी कारण माना जा रहा है कि दिलीप जायसवाल के विभाग संभालते ही पार्टी संगठन की कमान किसी नए चेहरے को सौंपने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. इससे पहले भी जायसवाल नीतीश सरकार में मंत्री रह चुके थे, लेकिन प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त होने के बाद राजस्व मंत्री की कुर्सी उन्हें छोड़नी पड़ी थी. इसलिए राजनीतिक हलकों में यह लगभग तय माना जा रहा है कि भाजपा शीघ्र ही नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त करेगी.
जायसवाल की वर्तमान स्थिति
फिलहाल दिलीप जायसवाल बिहार विधान परिषद के सदस्य हैं. पिछले वर्ष सम्राट चौधरी के उपमुख्यमंत्री पद संभालने के बाद संगठन की जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई थी. उस समय के मंत्रिमंडल विस्तार में उन्हें मंत्री पद से हटकर संगठन को प्राथमिकता देनी पड़ी, और उनके विभाग की जिम्मेदारी बाद में विधायक संजय सरावगी को दी गई.
जल्द मिल सकता है नया प्रदेश अध्यक्ष
पार्टी सूत्रों के अनुसार, आगामी कुछ हफ्तों में बिहार भाजपा संगठन में नया अध्यक्ष देखने को मिल सकता है. भाजपा ऐसे नेता की तलाश में है जो संगठन को मजबूत करने के साथ-साथ सरकार और पार्टी की रणनीतियों के बीच संतुलन बनाए रख सके. यह भी माना जा रहा है कि नया अध्यक्ष आने वाले राजनीतिक समीकरणों को ध्यान में रखते हुए चुना जाएगा, ताकि पार्टी अपने आगामी कार्यक्रमों और चुनावी रणनीतियों को मजबूती से आगे बढ़ा सके.
इसे भी पढ़ें-
बिना विधायक या MLC बने ही दिलाई गई शपथ, कौन है दीपक प्रकाश और कैसे बन गए मंत्री?
नीतीश कुमार ने 10वीं बार लिया बिहार के सीएम पद का शपथ ग्रहण, पीएम मोदी-शाह-नायडू भी रहे मौजूद
तेज प्रताप यादव ने नीतीश कुमार को दी बधाई, 14 करोड़ बिहारवासियों के सपनों पर जताई भरोसा

