24.1 C
Delhi
Wednesday, November 26, 2025
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

IMD का अलर्ट; 25 नवंबर तक दक्षिण भारत में भारी बारिश, पश्चिम-मध्य भारत में तापमान में बदलाव

Aaj ka Mausam : देश के कई हिस्सों में अगले कुछ दिनों में मौसम बदलने की संभावना है. अंडमान-निकोबार, तमिलनाडु और केरल में तेज बारिश जारी रहेगी. वहीं पश्चिम और मध्य भारत में रात का तापमान बढ़ सकता है, जबकि उत्तर-पश्चिम में ठंड बढ़ेगी.

Aaj ka Mausam : मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, अगले कुछ दिनों में दक्षिण भारत और कुछ अन्य क्षेत्रों में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में 23 और 24 नवंबर को भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है, जबकि 25 नवंबर को भी यहां तेज बारिश होने की आशंका है. तमिलनाडु में 22 से 24 नवंबर तक कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की उम्मीद है, और केरल तथा माहे में 22 और 23 नवंबर के बीच तेज बारिश का अनुमान है.

कम दबाव का क्षेत्र बन सकता है

आईएमडी के अनुसार, 22 नवंबर को दक्षिण अंडमान सागर के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र विकसित हो सकता है. यह सिस्टम पश्चिम-उत्तरपश्चिम की दिशा में बढ़ते हुए 24 नवंबर के आसपास दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी में पहुंचकर और मजबूत होकर चक्रवातीय स्थिति में बदल सकता है. इसके प्रभाव से आसपास के क्षेत्रों में मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है.

पश्चिम और मध्य भारत में तापमान में वृद्धि

मौसम विभाग ने बताया कि अगले 72 घंटों में पश्चिम और मध्य भारत में रात का तापमान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है. इसके बाद तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा और यह लगभग स्थिर रहेगा. वहीं उत्तर-पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है, जिससे सुबह और रात में ठंड बढ़ेगी. देश के अन्य हिस्सों में तापमान में खास अंतर आने की उम्मीद नहीं है.

दिल्ली-NCR और झारखंड में मौसम

दिल्ली-NCR में ठंड बढ़ रही है, लेकिन वायु प्रदूषण के कारण हालात और कठिन हो रहे हैं. 22 नवंबर को न्यूनतम तापमान 10 से 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है, जबकि 23 नवंबर को यह 1-2 डिग्री और कम हो सकता है. झारखंड में अगले 24 घंटों में रात का तापमान थोड़ी बढ़ोतरी के साथ फिर गिरावट की संभावना है. 23 नवंबर से कोहरा और धुंध के साथ ठंडी हवाओं का असर रहेगा.

मध्य प्रदेश में शीतलहर का असर

22 और 23 नवंबर को पश्चिमी मध्य प्रदेश में शीतलहर की संभावना है. सुबह और शाम ठंडी हवाओं के कारण लोगों को अधिक सर्दी महसूस हो सकती है, जबकि दिन का तापमान सामान्य से कम रहेगा.

इसे भी पढ़ें-किसके होंगे 101 करोड़? पश्चिमी सिंहभूम के बैंकों में पड़े लाखों खातों का कोई वारिस नहीं

- Advertisement -
सोनी कुमारी
सोनी कुमारी
HelloCities24 से शुरुआत के दिनों से ही जुड़ी हैं. डिजिटल मीडिया में काम करने का अनुभव है. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों के साथ-साथ जलवायु परिवर्तन, नवीकरणीय ऊर्जा और ग्रामीण पत्रकारिता में गहरी रुचि रखती हैं.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
haze
25 ° C
25 °
25 °
38 %
3.6kmh
1 %
Wed
24 °
Thu
26 °
Fri
27 °
Sat
27 °
Sun
26 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here