Aaj ka Mausam : मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, अगले कुछ दिनों में दक्षिण भारत और कुछ अन्य क्षेत्रों में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में 23 और 24 नवंबर को भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है, जबकि 25 नवंबर को भी यहां तेज बारिश होने की आशंका है. तमिलनाडु में 22 से 24 नवंबर तक कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की उम्मीद है, और केरल तथा माहे में 22 और 23 नवंबर के बीच तेज बारिश का अनुमान है.
कम दबाव का क्षेत्र बन सकता है
आईएमडी के अनुसार, 22 नवंबर को दक्षिण अंडमान सागर के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र विकसित हो सकता है. यह सिस्टम पश्चिम-उत्तरपश्चिम की दिशा में बढ़ते हुए 24 नवंबर के आसपास दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी में पहुंचकर और मजबूत होकर चक्रवातीय स्थिति में बदल सकता है. इसके प्रभाव से आसपास के क्षेत्रों में मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है.
पश्चिम और मध्य भारत में तापमान में वृद्धि
मौसम विभाग ने बताया कि अगले 72 घंटों में पश्चिम और मध्य भारत में रात का तापमान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है. इसके बाद तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा और यह लगभग स्थिर रहेगा. वहीं उत्तर-पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है, जिससे सुबह और रात में ठंड बढ़ेगी. देश के अन्य हिस्सों में तापमान में खास अंतर आने की उम्मीद नहीं है.
दिल्ली-NCR और झारखंड में मौसम
दिल्ली-NCR में ठंड बढ़ रही है, लेकिन वायु प्रदूषण के कारण हालात और कठिन हो रहे हैं. 22 नवंबर को न्यूनतम तापमान 10 से 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है, जबकि 23 नवंबर को यह 1-2 डिग्री और कम हो सकता है. झारखंड में अगले 24 घंटों में रात का तापमान थोड़ी बढ़ोतरी के साथ फिर गिरावट की संभावना है. 23 नवंबर से कोहरा और धुंध के साथ ठंडी हवाओं का असर रहेगा.
मध्य प्रदेश में शीतलहर का असर
22 और 23 नवंबर को पश्चिमी मध्य प्रदेश में शीतलहर की संभावना है. सुबह और शाम ठंडी हवाओं के कारण लोगों को अधिक सर्दी महसूस हो सकती है, जबकि दिन का तापमान सामान्य से कम रहेगा.
इसे भी पढ़ें-किसके होंगे 101 करोड़? पश्चिमी सिंहभूम के बैंकों में पड़े लाखों खातों का कोई वारिस नहीं

