Weather Forecast: देशभर में लगातार हो रही बारिश के बाद अब मौसम का मिजाज बदलने वाला है. उत्तर भारत में सर्द हवाओं का असर बढ़ने लगा है और आने वाले दिनों में तापमान में बड़ी गिरावट देखने को मिल सकती है. मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि बिहार, झारखंड, राजस्थान और उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में न्यूनतम तापमान में 5 से 6 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की जा सकती है.
आने वाले दिनों में ठंड में बढ़ोतरी के आसार
भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, 4 नवंबर से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिससे उत्तर भारत के मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. इस दौरान पश्चिमी हिमालयी राज्यों में बादल छाए रहेंगे और कुछ स्थानों पर बारिश व ओलावृष्टि भी हो सकती है. राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, यूपी और मध्य भारत के हिस्सों में भी ठंड बढ़ने के संकेत मिल रहे हैं. आईएमडी ने अनुमान लगाया है कि 10 नवंबर तक उत्तर भारत में सर्दी अपने रंग दिखाने लगेगी.
पर्वतीय राज्यों में बर्फबारी की संभावना
मौसम विभाग के ताजा बुलेटिन के अनुसार, 3 से 6 नवंबर के बीच जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी हो सकती है. वहीं, निचले क्षेत्रों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है. पश्चिमी विक्षोभ के कारण तापमान में गिरावट आएगी और सुबह-शाम की ठंड बढ़ जाएगी.
राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ का असर
राजस्थान के कई जिलों — जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, कोटा और अजमेर — में पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिलेगा. यहां 3 और 4 नवंबर को बादल गरजने के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. इसके बाद राज्य में मौसम साफ रहेगा लेकिन ठंड में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी. अगले सप्ताह से उत्तर-पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान 4 से 6 डिग्री तक नीचे जा सकता है.
दिल्ली-NCR की वायु गुणवत्ता चिंताजनक स्तर पर
ठंड की शुरुआत से पहले दिल्ली की वायु गुणवत्ता खतरनाक स्तर पर पहुंच गई है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, राजधानी का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 366 के पार पहुंच गया है, जो “बहुत खराब” श्रेणी में आता है. कई इलाकों में एक्यूआई 400 से अधिक दर्ज किया गया है, जिससे सांस संबंधी दिक्कतें बढ़ने की आशंका है. मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, तापमान गिरने से प्रदूषक तत्व नीचे जम जाते हैं, जिससे हवा और अधिक दूषित हो जाती है.
इसे भी पढ़ें-
छठ पूजा में फिर गूंजा कल्पना पटवारी का सुर, ‘दर्शन देखाई दिही’ ने जीता भक्तों का दिल
शिल्पी राज का नया छठ गीत ‘खुश रखिह माई के’ रिलीज, मां-बेटी के रिश्ते में भक्ति की गूंज

