Karnataka Politics : कर्नाटक में कांग्रेस सरकार के नेतृत्व परिवर्तन की अटकलें पिछले कुछ दिनों से लगातार गहरी होती जा रही हैं. मुख्यमंत्री पद को लेकर उठ रही चर्चाओं के बीच भाजपा कार्यकर्ताओं ने व्यंग्य का ऐसा तरीका अपनाया, जिसने सोशल मीडिया पर खूब ध्यान खींचा है.
बीजेपी नेताओं ने पारंपरिक तोते से भविष्यवाणी कराकर कांग्रेस पर कटाक्ष किया. उन्होंने वीडियो में दावा किया कि जब तोते से पूछा गया कि सिद्धारमैया क्या मुख्यमंत्री पद पर बने रहेंगे, तो उसने एक ऐसा कार्ड चुना जिस पर खाली चंबू की तस्वीर थी. वहीं, डीके शिवकुमार के अगले मुख्यमंत्री बनने के सवाल पर तोता फूलों वाला कार्ड उठाता दिखाई दिया.
तोते से पूछे गए राजनीतिक सवाल
कर्नाटक के मांड्या जिले में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सत्ता में चल रही खींचतान पर तंज कसने के लिए यह तरीका अपनाया. सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के बीच नेतृत्व को लेकर जारी हलचल पर व्यंग्य करते हुए पारंपरिक ‘तोते वाली ज्योतिष’ पद्धति का सहारा लिया गया.
एक वायरल वीडियो में भाजपा कार्यकर्ता तोते से पूछते सुनाई देते हैं कि सिद्धारमैया के मुख्यमंत्री बने रहने या डीके शिवकुमार के पद संभालने से क्या राज्य की स्थिति बेहतर होगी? जवाब में तोते ने वह कार्ड चुना जिस पर चंबू की तस्वीर थी — संकेत के तौर पर इसे ‘खाली हाथ’ या ‘निराशा’ का प्रतीक बताया गया.
कांग्रेस पर ‘खाली चंबू’ और ‘कानों में फूल’ का आरोप
इसके बाद जब तोते से पूछा गया कि शिवकुमार के मुख्यमंत्री बनने की स्थिति क्या है, तो उसने फूलों वाला कार्ड चुना. भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि इस प्रतीक के जरिए वे यह दिखाना चाहते हैं कि कांग्रेस सरकार ने जनता को खाली चंबू थमा दिया है और उनके कानों में फूल रख दिए हैं — मतलब जनता को भ्रमित किया गया है.
भाजपा नेताओं का यह व्यंग्यात्मक प्रदर्शन सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया और कर्नाटक की राजनीति में चल रहे उथल-पुथल को लेकर चर्चा और तेज हो गई है.
इसे भी पढ़ें-
दिसंबर में बदल गया बैंकिंग कैलेंडर, जरूरी काम से पहले देखें पूरी छुट्टी की सूची
अदाणी पावर ने बिहार में 3 अरब डॉलर की बिजली परियोजना का किया ऐलान, हजारों को मिलेगा रोजगार

