Mastiii 4 Box Office: विवेक ओबेरॉय, आफताब शिवदासानी और रितेश देशमुख की लोकप्रिय कॉमेडी फ्रैंचाइज़ ‘मस्ती’ की चौथी फिल्म सिनेमाघरों में आ चुकी है. मिलाप जावेरी के निर्देशन वाली इस फिल्म से दर्शकों को काफी उम्मीदें थीं, हालांकि शुरुआती बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन उतना प्रभावशाली नहीं रहा, जितना स्टारकास्ट और फ्रैंचाइज़ के इतिहास को देखते हुए माना जा रहा था. जावेरी की पिछली रिलीज ‘एक दीवाने की दीवानियत’ ने शानदार कमाई कर हिट दर्ज की थी, जिससे ‘मस्ती 4’ को लेकर उम्मीदें और बढ़ गई थीं.
फिल्म की रिलीज ऐसे वक्त में हुई है जब बड़े पैमाने पर लॉन्च हुई ‘120 बहादुर’ बॉक्स ऑफिस पर पहले से मौजूद है. इस टक्कर का असर ‘मस्ती 4’ की कमाई पर साफ देखा गया, लेकिन इसके बावजूद फिल्म ने दो दिनों के भीतर कई छोटे बजट की फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया. आइए जानते हैं ‘मस्ती 4’ की पूरी कमाई और उससे जुड़े रिकॉर्ड्स.
मस्ती 4 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

पहले दो दिनों में 5.5 करोड़ की कमाई
Sacnilk की रिपोर्ट बताती है कि ‘मस्ती 4’ ने रिलीज के शुरुआती दो दिनों में करीब 5.5 करोड़ रुपये जुटाए. स्टारकास्ट को देखते हुए इसे धीमी शुरुआत माना जा रहा है, लेकिन फिल्म ने कुछ फिल्मों के कुल बॉक्स ऑफिस आंकड़ों को मात देकर शुरुआती रेस में अपनी जगह बना ली है.
‘मस्ती 4’ ने इन फिल्मों के कुल कलेक्शन पर लगाई छलांग
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━
फिल्मों की कमाई सूची
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━
- निशानची – 1.15 करोड़
- अजेय – 1.35 करोड़
- आंखों की गुस्ताखियां – 1.77 करोड़
- केसरी वीर – 1.89 करोड़
- कपकपी – 1.50 करोड़
- पिंटू की पप्पी – 1.24 करोड़
- वनवास – 4.95 करोड़
- फर्रे – 2.68 करोड़
- तन्वी द ग्रेट – 2.19 करोड़
- सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव – 5.32 करोड़
- अंदाज 2 – 0.53 करोड़
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━
सेट पर शानदार बॉन्डिंग, लेकिन ऑफ-सेट मुश्किलें
एक ताज़ा इंटरव्यू में आफताब शिवदासानी ने रितेश आणि विवेक के साथ अपनी केमिस्ट्री पर खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि शूटिंग के दौरान तीनों के बीच बेहतरीन तालमेल रहता है, लेकिन फिल्म पूरी होने के बाद वही जुड़ाव बनाए रखना आसान नहीं होता.
आफताब ने कहा, “इस इंडस्ट्री की प्रकृति ऐसी है कि हर कोई अपने काम और शेड्यूल में उलझा रहता है. हमारा एक WhatsApp ग्रुप है, लेकिन बिजी होने की वजह से मिलना-जुलना मुश्किल हो जाता है. इसमें कोई निजी वजह नहीं, बस काम का माहौल ऐसा है.”
इसे भी पढ़ें-
‘जॉली एलएलबी 3’ की कमाई थमी, 51 दिनों में बस नाम भर की रफ्तार बची
शाहरुख खान के जन्मदिन पर हुआ ‘किंग’ का एलान, टाइटल वीडियो ने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका
दाऊद इब्राहिम पर बोलीं ममता कुलकर्णी- ‘वह आतंकी नहीं’, अंडरवर्ल्ड डॉन का किया बचाव
50 करोड़ के करीब पहुंची फिल्म, हर्षवर्धन राणे की धमाकेदार कमाई

