Mamta Kulkarni : बॉलीवुड की पूर्व अभिनेत्री ममता कुलकर्णी एक बार फिर सुर्खियों में हैं. उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में हुए एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने ऐसा बयान दिया, जिससे नया विवाद खड़ा हो गया. वायरल हो रहे वीडियो में ममता को अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का बचाव करते सुना जा सकता है.
आखिर ये क्या बोल गयी
कार्यक्रम में मौजूद लोगों से बातचीत के दौरान ममता ने कहा, “दाऊद इब्राहिम किसी धमाके या देश-विरोधी गतिविधि में शामिल नहीं रहा है. मैं उससे कभी नहीं मिली, न उसका मुझसे कोई लेना-देना है.”
उन्होंने यह भी कहा कि जिन लोगों का नाम लिया जा रहा है, उन्होंने भी देश के खिलाफ कुछ नहीं किया.
इसे भी पढ़ें- 50 करोड़ के करीब पहुंची फिल्म, हर्षवर्धन राणे की धमाकेदार कमाई
देखें वीडियो
दाऊद ने कोई आतंकी हमला नहीं किया, कोई धमाका नहीं किया, कोई एंटीनेशनल काम नहीं किया – ममता कुलकर्णी जी pic.twitter.com/pguUVwF1Vu
— Umashankar Singh उमाशंकर सिंह (@umashankarsingh) October 30, 2025
सोशल मीडिया पर मचा बवाल
वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर यूजर्स भड़क उठे. कई लोगों ने कहा कि “जो खुद को अध्यात्म का चेहरा बताती हैं, वे अपराधियों का बचाव क्यों कर रही हैं.” ट्विटर और इंस्टाग्राम पर #MamtaKulkarni तेजी से ट्रेंड करने लगा.
ममता ने दी सफाई
बढ़ते विवाद के बीच ममता कुलकर्णी ने इंस्टाग्राम पर स्पष्टीकरण दिया. उन्होंने लिखा कि उनकी बातों को गलत संदर्भ में लिया गया. “मैंने सिर्फ कहा कि मेरा दाऊद से कोई रिश्ता नहीं है. कृपया पूरा इंटरव्यू सुनें,” उन्होंने लिखा.
पहले भी रही विवादों में
यह पहली बार नहीं जब ममता कुलकर्णी का नाम विवादों में आया है. साल 2015 में उन्हें ठाणे पुलिस ने 2,000 करोड़ रुपये के ड्रग तस्करी मामले में नामजद किया था.
हालांकि बाद में बॉम्बे हाईकोर्ट ने उनके खिलाफ मामला खारिज कर उन्हें राहत दी थी.
इसे भी पढ़ें-
अक्षय की फिल्म का दम टूटता दिखा, कमाई पहुंची 116 करोड़ पर
‘थामा’ ने मचाया धमाल, ‘कांतारा चैप्टर 1’ की बादशाहत कायम, ‘एक दीवाने की दीवानीयत’ हुई पीछे
बिहार में चुनाव दो चरणों में — मतदान 6 व 9 नवंबर, मतगणना 14 नवंबर

