Banka News : भागलपुर को झारखंड से जोड़ने वाले हंसडीहा मुख्य मार्ग पर सुखनिया नदी के ऊपर बनने वाले पुल का काम अभी भी अटका हुआ है.
एनएच विभाग ने करीब तीन महीने पहले निर्माण एजेंसी का चयन कर लिया था और योजना थी कि छठ पर्व के बाद निर्माण कार्य तेज़ी से शुरू कर दिया जाएगा.
लेकिन जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया ठप रहने के कारण एजेंसी को साइट हैंडओवर नहीं किया जा सका, जिससे परियोजना शुरुआती चरण में ही फंस गई है.
जमीन अधिग्रहण फरवरी तक पूरा होने की उम्मीद
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
एनएच के सहायक अभियंता ने बताया कि अधिग्रहण प्रक्रिया अभी चल रही है और विभाग फरवरी तक पूरी कार्रवाई समाप्त होने की उम्मीद कर रहा है.
अधिकारियों का कहना है कि जैसे ही भूमि उपलब्ध होगी, निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा.
पुल बनने से यात्रा आसान होगी, दबाव भी कम होगा
सुखनिया नदी पर पुल तैयार होने के बाद न केवल हंसडीहा मार्ग पर कनेक्टिविटी बेहतर होगी, बल्कि वाहनों का दबाव भी काफी घटेगा.
इसी उद्देश्य से परियोजना को प्राथमिकता में रखा गया था, लेकिन वर्तमान स्थिति ने समयसीमा को प्रभावित किया है.
रांची की कंपनी करेगी निर्माण, दो साल में पूरा करना होगा काम
इस परियोजना का निर्माण कार्य रांची स्थित राजवीर कंस्ट्रक्शन को सौंपा गया है.
एनएच विभाग की निगरानी में कंपनी को दो वर्षों के भीतर पुल का कार्य पूरा करना है.
हालांकि जमीन उपलब्ध न होने से ठेकेदार को अभी तक काम शुरू करने का मौका ही नहीं मिला है.हंसडीहा मार्ग पर प्रस्तावित सुखनिया नदी पुल परियोजना का काम जमीन अधिग्रहण की धीमी प्रक्रिया के कारण शुरू नहीं हो पा रहा है।
एजेंसी चयन तीन महीने पहले हो चुका है, लेकिन अधिग्रहण पूरा न होने से निर्माण की तय समयसीमा टल गई है।
इसे भी पढ़ें-भागलपुर में दोहरी कार्रवाई; मोबाइल चोरी का खुलासा, नशे में 2 गिरफ्तार

