13.1 C
Delhi
Wednesday, December 31, 2025
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

Bihar: जदयू कोष के लिए CM नीतीश का योगदान, एक माह की सैलरी दान कर नेताओं से की अपील

Bihar: मुख्यमंत्री सह जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने पार्टी संगठन को मजबूत करने के लिए अपना एक माह का वेतन जदयू कोष में दान किया. पटना में उन्होंने पार्टी के कोषाध्यक्ष ललन कुमार सर्राफ को वेतन का चेक सौंपा. इस मौके पर उन्होंने विधायक, सांसद और मंत्रियों से भी यथासंभव सहयोग की अपील की.

Bihar: मुख्यमंत्री सह जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने पार्टी संगठन को सशक्त करने की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए जदयू कोष में अपना एक माह का वेतन दान किया. गुरुवार को पटना स्थित एक अणे मार्ग में उन्होंने विधान परिषद में सत्तारूढ़ दल के उपनेता सह पार्टी कोषाध्यक्ष ललन कुमार सर्राफ को वेतन का चेक सौंपा.

पार्टी की मजबूती के लिए सामूहिक सहयोग की अपील

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने पार्टी के मंत्रियों, सांसदों, विधानमंडल दल के सदस्यों और विभिन्न महत्वपूर्ण दायित्वों पर आसीन नेताओं से यथासंभव सहयोग का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि पार्टी की विचारधारा में आस्था रखने वाले समृद्ध और सक्षम लोगों को भी संगठन के हित में आगे आना चाहिए, ताकि जदयू जनसेवा के अपने संकल्प को और प्रभावी ढंग से आगे बढ़ा सके.

जदयू को अभी तय करना है लंबा सफर: नीतीश कुमार

मुख्यमंत्री ने कहा कि जदयू कार्यकर्ताओं की पार्टी है, जो न्याय के साथ विकास के सिद्धांत पर लगातार कार्यक्रम संचालित करती रही है. पार्टी न केवल जनहित के मुद्दों पर सक्रिय रहती है, बल्कि जरूरतमंद कार्यकर्ताओं की सहायता भी तत्परता से करती है. इसके लिए पार्टी कोष का सुदृढ़ रहना आवश्यक है. उन्होंने कहा कि जदयू को अभी लंबा सफर तय करना है और जनसेवा को नए आयाम देने हैं, इसलिए संसाधनों की निरंतर उपलब्धता हम सभी की जिम्मेदारी है.

नीतीश कुमार का जीवन लोककल्याण को समर्पित: ललन सर्राफ

मुख्यमंत्री के इस कदम पर आभार व्यक्त करते हुए ललन कुमार सर्राफ ने कहा कि नीतीश कुमार का जीवन जनसेवा की प्रेरणादायी मिसाल है. मुख्यमंत्री के रूप में वे बिहारवासियों की चिंता करते हैं और पार्टी के लाखों कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन अभिभावक की तरह करते हैं. उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन लोककल्याण को समर्पित कर दिया है और हम सभी को उनके मार्ग पर चलते हुए पार्टी को और मजबूत बनाना चाहिए.

इसे भी पढ़ें- लाभुकों से एक रुपये की भी मांग पर होगी जेल; धमदाहा में मंत्री का सख्त रूख

- Advertisement -
HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
haze
18 ° C
18 °
18 °
55 %
2.6kmh
0 %
Wed
22 °
Thu
24 °
Fri
24 °
Sat
25 °
Sun
24 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here