Bhagalpur News : भागलपुर के समीक्षा भवन में जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में आंतरिक संसाधनों की प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई. बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा निर्धारित वार्षिक लक्ष्यों के विरुद्ध नवंबर माह तक की गई वसूली की स्थिति की विस्तार से समीक्षा की गई.
समीक्षा के दौरान वाणिज्य कर, निबंधन, परिवहन, राजस्व, खान एवं भूतत्व, राष्ट्रीय बचत, मत्स्य, नीलाम पत्र, वन विभाग, कृषि, सहकारिता, नगर निगम, मापतोल विभाग और औषधि विभाग की प्रगति प्रस्तुत की गई. जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि नवंबर माह तक सभी विभागों की औसत वसूली लगभग 50 प्रतिशत रही है.
इस पर जिलाधिकारी ने असंतोष व्यक्त करते हुए सभी संबंधित विभागों को राजस्व वसूली में तेजी लाने के स्पष्ट निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि शेष अवधि में लक्ष्य की प्राप्ति सुनिश्चित करने के लिए प्रभावी रणनीति के साथ कार्य किया जाए.
बैठक में जिलाधिकारी ने जिले के सभी अंचलाधिकारियों से दाखिल-खारिज, परिमार्जन और वासगीत पर्चा वितरण की भी समीक्षा की. उन्होंने इन कार्यों में गति लाने और लंबित मामलों का शीघ्र निष्पादन करने का निर्देश दिया. बैठक में अपर समाहर्ता राजस्व सहित संबंधित विभागों के पदाधिकारी उपस्थित रहे.
इसे भी पढ़ें-भागलपुर में डीसी-यूसी लंबित राशि की समीक्षा, DM ने 48 घंटे में समाधान का दिया आदेश

