Bihar News : बिहार में बिहटा–सरमेरा फोरलेन एक बार फिर खून से लाल हो गया. शनिवार की अहले सुबह पचरुखिया थाना क्षेत्र के सैदनपुर गांव के पास, ओवरब्रिज के पूरब स्थित मशरूम फैक्ट्री के नजदीक मवेशी लदी एक पिकअप वैन को तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. टक्कर के बाद पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई.
पशु व्यवसाय से जुड़े पिता–पुत्र की मौके पर मौत
इस दर्दनाक हादसे में पशु व्यवसाय से जुड़े हरगौरी यादव (55) और उनके पुत्र वीरबल यादव (20) की घटनास्थल पर ही जान चली गई. दोनों देवघर जिले के मधुपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पुरनीसिधो गांव के निवासी बताए गए हैं. वे दुधारू पशुओं को लेकर बक्सर से देवघर की ओर जा रहे थे.
मवेशियों की भी मौत, दो लोग गंभीर घायल
हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पिकअप में लदी एक गाय और एक भैंस की भी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य गाय और एक बछड़ा गंभीर रूप से घायल हो गए. सड़क पर बिखरे मवेशी और क्षतिग्रस्त वाहन देख लोगों की भीड़ जुट गई.
पिकअप चालक कन्हैया कुमार (22) और मदन कुमार (38) हादसे में गंभीर रूप से जख्मी हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को नजदीकी निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया, जहां उनकी स्थिति फिलहाल स्थिर बताई जा रही है.
पुलिस जांच में जुटी, सीसीटीवी खंगाले जा रहे
सूचना मिलते ही पचरुखिया थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कराया. दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर दुर्घटनाग्रस्त वाहन हटवाया गया, जिसके बाद फोरलेन पर यातायात बहाल हो सका. पुलिस ने फरार अज्ञात वाहन की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू कर दी है. आवश्यक कानूनी कार्रवाई जारी है.
लगातार हादसों से लोगों में आक्रोश
इधर, स्थानीय लोगों ने बिहटा–सरमेरा फोरलेन पर लगातार हो रहे हादसों पर चिंता जताई है. उनका कहना है कि कोहरे के मौसम में तेज रफ्तार और भारी वाहनों की अनियंत्रित आवाजाही पर सख्त रोक नहीं लगी तो यह सड़क आगे भी जानलेवा साबित होती रहेगी.
इसे भी पढ़ें-बिजली कनेक्शन कटने का मैसेज आए तो न घबराएं, साइबर ठगों का नया तरीका, डराकर वसूली की कोशिश
इसे भी पढ़ें-ऑनलाइन ठगी में पुलिस ने पाया नया तरीका, अपराधी दूर-दराज से कर रहे हैं ऑपरेशन

