Bihar Crime : बिहार में भागलपुर जिले के सनोखर थाना क्षेत्र के धनोरी गांव में असामाजिक तत्वों ने रंजिश में ऐसी करतूत को अंजाम दिया है, जिसने चार गरीब किसान परिवारों की मेहनत पर पानी फेर दिया. पोखर किनारे रखी गई धान की तैयार फसल में आग लगा दी गई, जिससे लाखों रुपये की फसल देखते ही देखते राख में बदल गई.
कहां पर हुई आगजनी की घटना?
यह घटना धनोरी गांव से करीब 500 मीटर दूर बहियार इलाके की बताई जा रही है. गांव के चार किसान—जलधर मंडल, शिवलाल मंडल, संजय मंडल और राजेश मंडल—ने धान की कटाई के बाद फसल को एक जगह ढेर कर रखा था. दो दिन पहले ही कटाई पूरी हुई थी.
रात में दिया गया वारदात को अंजाम
ग्रामीणों के अनुसार, देर रात सन्नाटा होने का फायदा उठाकर अज्ञात लोगों ने फसल के ढेर में आग लगा दी. आग तेजी से फैलती चली गई और सुबह तक पूरा खटाल जलकर नष्ट हो गया.
सुबह दिखा नुकसान का मंजर
सुबह जब ग्रामीणों की नजर धुएं और आग पर पड़ी, तो गांव में हड़कंप मच गया. लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक धान पूरी तरह जल चुकी थी. अनाज का एक दाना भी बचाया नहीं जा सका.
पेड़ भी आग की चपेट में आए
मुखिया प्रतिनिधि विनय शाह ने बताया कि आग की लपटें इतनी तेज थीं कि पास में लगे चार सकूआ के पेड़ भी झुलस गए. जिस तरह से आग फैली, उससे यह स्पष्ट है कि घटना जानबूझकर और योजना के तहत की गई है.
किसानों पर टूटा दुखों का पहाड़
पीड़ित किसान जलधर मंडल ने बताया कि फसल तैयार करने के लिए उन्होंने कर्ज लिया था. उम्मीद थी कि धान बेचकर परिवार की जरूरतें पूरी होंगी और कर्ज भी चुक जाएगा, लेकिन अब उनके सामने खाने तक का संकट खड़ा हो गया है. अन्य किसान परिवारों की स्थिति भी ऐसी ही बनी हुई है.
ग्रामीणों में रोष, मुआवजे की मांग
घटना के बाद गांव में आक्रोश का माहौल है. ग्रामीणों ने दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी और पीड़ित परिवारों को सरकारी मुआवजा देने की मांग की है, ताकि वे दोबारा जीवन को पटरी पर ला सकें.
पुलिस जांच में जुटी
सूचना मिलने पर सनोखर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि आगजनी के कारणों और दोषियों की पहचान की जा रही है, जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें-दुकानदार को गोली मारने के मामले में 3 अपराधी गिरफ्तार, मुख्य आरोपी फाइटर भी दबोचा गया

