Rohtas Crime News : रोहतास जिले के नासरीगंज थाना अंतर्गत लाला अतिमी गांव में शनिवार को जमीन को लेकर भड़का विवाद अचानक खूनी संघर्ष में बदल गया. दिन के उजाले में हुई इस हिंसा के दौरान कई राउंड गोलियां चलाई गईं. झगड़ा शांत कराने पहुंचे एक युवक को गोली लग गई, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. घटना के बाद पूरे गांव में तनाव का माहौल है और पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. मृत युवक की पहचान 35 वर्षीय अरविंद कुमार के रूप में की गई है, जो इसी गांव का रहने वाला था.
सोशल मीडिया पर फायरिंग और हिंसा का वीडियो वायरल
जमीन विवाद से जुड़ी इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल फुटेज में गांव की महिलाएं और पुरुष हाथों में लाठी-डंडा लिए पथराव करते नजर आ रहे हैं, वहीं कुछ लोग बेखौफ होकर फायरिंग करते दिखाई देते हैं. हालांकि इस वीडियो की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन इसे लाला अतिमी गांव का ही बताया जा रहा है.
ग्रामीणों का दावा – दर्जनों राउंड चली गोलियां
स्थानीय लोगों के अनुसार, झड़प के दौरान करीब 50 राउंड तक फायरिंग हुई. पत्थरबाजी में भी कई ग्रामीणों को चोटें आई हैं. वायरल वीडियो में लगातार गोलियों की आवाजें सुनाई दे रही हैं, जिससे साफ है कि मौके पर हालात पूरी तरह बेकाबू हो चुके थे.
तीन साल पुराना जमीन विवाद बना वजह
बताया जा रहा है कि जिस जमीन को लेकर विवाद हुआ, वह पिछले तीन वर्षों से दो पक्षों के बीच विवादित है. मामला वर्ष 2022 से न्यायालय में विचाराधीन है और विवादित भूखंड पर धारा 144 लागू है. इसके बावजूद एक पक्ष द्वारा जमीन पर खेती शुरू किए जाने से तनाव बढ़ा और मामला हिंसा में तब्दील हो गया.
पुलिस कार्रवाई, कई आरोपी हिरासत में
रविवार शाम मीडिया को जानकारी देते हुए एएसपी संकेत कुमार ने बताया कि गोलीबारी और युवक की मौत के मामले में अब तक करीब एक दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. गांव में शांति बनाए रखने के लिए पुलिस लगातार गश्त कर रही है और अन्य फरार आरोपियों की तलाश में छापेमारी जारी है. पुलिस ने घटनास्थल से तीन देशी कट्टा, छह खोखा, दस जिंदा कारतूस और कुछ मिसफायर कारतूस भी बरामद किए हैं.
इसे भी पढ़ें-दुकानदार को गोली मारने के मामले में 3 अपराधी गिरफ्तार, मुख्य आरोपी फाइटर भी दबोचा गया
इसे भी पढ़ें-जमुई में पूर्व नक्सली कमांडर की हत्या, बाराटांड के पास अज्ञात हमलावरों ने गोलियों से भूना

