15.1 C
Delhi
Wednesday, November 26, 2025
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

IAS Sanjeev Hans: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED का बड़ा एक्शन, आईएएस अधिकारी संजीव हंस और पूर्व विधायक गुलाब यादव गिरफ्तार

ED Raid: बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां आईएएस (IAS) अधिकारी संजीव हंस को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं] पूर्व एमएलए गुलाब यादव को भी अरेस्ट किया गया है. 

IAS Sanjeev Hans: आइएएस अधिकारी और उर्जा विभाग के पूर्व प्रधान सचिव संजीव हंस को ईडी ने शुक्रवार की रात गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, पूर्व विधायक गुलाब यादव को भी अरेस्ट किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी की टीम ने शुक्रवार को संजीव हंस को पटना स्थित उनके सरकारी आवास गिरफ्तार किया है. वहीं पूर्व विधायक गुलाब यादव को  दिल्ली में उनके एक रिज़ॉर्ट से गिरफ़्तार किया है.

आइएएस आधिकारी संजीव हंस के बोर्ड कालोनी स्थित आवास के साथ ही दिल्ली में उनके करीबी प्रवीण चौधरी समेत दोअन्य के ठिकानों पर शुक्रवार को ईडी की छापेमारी हुई. दिल्ली में हुई कार्रवाई के क्रम में जांच एजेंसी के हाथ संपत्ति में निवेश के कई अहम दस्तावेज लगे हैं.

बता दें, जांच एजेंसी ईडी ने आज पहली बार मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट मामले में आईएएस संजीव हंस के आवास में सर्च ऑपरेशन की कार्रवाई की थी. वहीं सर्च ऑपरेशन के बाद ईडी की टीम ने संजीव हंस को गिरफ्तार कर लिया है.

आय से अधिक संपत्ति का दर्ज किया था मामला

जानकारी के अनुसार इडी की पहल पर बिहार की विशेष निगरानी इकाई ने हंस और पूर्व विधायक गुलाब यादव के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया था. जबकि विशेष निगरानी की कार्रवाई के आधार पर इडी ने कुछ दिन पहले ही आइएएस हंस व पूर्व विधायक गुलाब यादव, हंस की पत्नी समेत अन्य के खिलाफ मनी लांड्रिंग का मामला दर्ज किया था.

काली कमाई से जुड़े बड़े मामले का हुआ था खुलासा

बीते महीने आईएएस संजीव हंस की काली कमाई से जुड़े एक बड़े मामले का खुलासा हुआ था. ईडी के अनुसार संजीव हंस ने मोहाली और कसौली में करोड़ों की बेनामी संपत्ति खरीद रखी है. संजीव हंस ने पंजाब के मोहाली में जमीन का बड़ा प्लॉट और हिमाचल के मोहाली स्थित कसौली में चार आलीशान विला खरीदी रखा है. मोहाली के आईटी सिटी के सेक्टर 101/A में 500 वर्ग यार्ड क्षेत्रफल का एक व्यवसायिक प्लॉट खरीद रखा है संजीव हंस ने जो बेनामी संपत्ति बताया गया है. जमीन के इस टुकड़े को पंचकुला के प्रॉपर्टी डीलर जतिंदर कुमार सांगरी के माध्यम से कमल कांत गुप्ता के नाम पर 31 अगस्त 2020 को 92 लाख 50 हजार रुपये में खरीदी गई थी.

क्या है संजीव हंस और प्रवीण चौधरी में संबंध

दिल्ली के आनंद निकेतन के सी-35 भवन के तीसरे तले पर संजीव हंस की पत्नी और परिवार रहता है.यह फ्लैट प्रवीण चौधरी का है, जो कई बड़ी कंपनियों मसलन केईसी इंटरनेशनल, यूनिवर्सल केबल्स समेत अन्य के अंतर्गत सब-कांट्रैक्टर का काम करता है. यह मुख्य रूप से ऊर्जा विभाग के लिए वेंडर के तौर पर एक अगस्त 2024 से काम कर रहा है.

श्री चौधरी ने यह फ्लैट मार्च 2023 में 9.25 करोड़ में खरीदा था. लेकिन खरीददारी से पहले इस फ्लैट को देखने संजीव हंस और उनकी पत्नी कई बार गयी थी. सूत्रों का कहना है कि प्रवीण ने यह फ्लैट संजीव हंस द्वारा दिये गये पैसे से खरीदा था.

- Advertisement -
HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
haze
18 ° C
18 °
18 °
68 %
0kmh
2 %
Wed
18 °
Thu
26 °
Fri
27 °
Sat
27 °
Sun
26 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें