19.1 C
Delhi
Monday, January 26, 2026
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

A320 global Issue: सॉफ्टवेयर गड़बड़ी से उड़ानें ठप, 500 से अधिक विमान प्रभावित — आखिर समस्या क्या है?

A320 Software Issue: ए320 विमान बेड़े को प्रभावित करने वाली सॉफ्टवेयर गड़बड़ी ने दुनिया भर की एयरलाइंस की उड़ानों को संकट में डाल दिया है. सौर विकिरण से कंप्यूटर सिस्टम प्रभावित होने के बाद वैश्विक स्तर पर आपात सॉफ्टवेयर अपडेट शुरू कर दिया गया है.

A320 Software Issue: विश्व भर की विमानन सेवाएं इन दिनों बड़े संकट से जूझ रही हैं. शनिवार को एयरलाइंस कंपनियों ने वाणिज्यिक विमान A320 के उड़ान नियंत्रण सिस्टम के सॉफ्टवेयर को अपडेट करना शुरू किया, जिसके चलते बड़ी संख्या में उड़ानें देरी से चलीं और कई को रद्द करना पड़ा. यात्रियों को घंटों एयरपोर्ट पर इंतज़ार करना पड़ा.

समस्या की जड़ कहां से शुरू हुई? — उड़ान के दौरान 100 फीट गिरा विमान

30 अक्टूबर को जेटब्लू के एक A320 विमान में चौंकाने वाली घटना सामने आई. उड़ान के दौरान विमान सिर्फ सात सेकंड में 100 फीट नीचे आ गया, जबकि पायलट ने कोई कमांड नहीं दिया था.

जांच में पता चला कि तेज़ सौर विकिरण (Solar Radiation) के कारण कंप्यूटर को गलत संकेत मिले और उसने अपने आप विमान की दिशा नीचे की ओर मोड़ दी.
एयरबस ने तकनीकी खामी स्वीकार करते हुए कहा कि सोलर रेडिएशन उड़ान नियंत्रण प्रणाली को प्रभावित कर सकता है.

इसी आधार पर FAA और EASA ने सभी एयरलाइंस को तत्काल सॉफ्टवेयर अपडेट करने के निर्देश दिए, जिससे अमेरिका में पंजीकृत 500 से अधिक विमानों पर सीधा असर पड़ा.

ELAC क्या है? — विमान का दिमाग और तंत्रिका तंत्र

पूर्व पायलट एहसान खालिद के अनुसार, ELAC (Elevator Aileron Computer) विमान का वह सिस्टम है जो पायलट के कमांड के अनुसार विमान को ऊपर–नीचे नियंत्रित करता है.

समस्या यही है —
पायलट कमांड दे न दे, सिस्टम अपने आप विमान को झुकाने लगे
यह स्थिति किसी भी विमानन ऑपरेशन के लिए बेहद खतरनाक मानी जाती है.

6000 विमानों को अपडेट अनिवार्य — पुराने वर्जन में काम अधिक समय

दुनिया भर में लगभग 6000 प्रभावित विमानों में तुरंत सॉफ्टवेयर अपग्रेड की आवश्यकता है, और कुछ में हार्डवेयर सुधार भी करना पड़ सकता है.
कुल 8100 से अधिक A320 सीरीज विमान वैश्विक सेवा में हैं, इसलिए प्रभाव बहुत बड़ा है.

चैंबर ऑफ कॉमर्स की टूरिज्म कमेटी के चेयरमैन सुभाष गोयल ने बताया—
🔹 नए A320 में अपडेट में लगभग 2–3 घंटे लगते हैं
🔹 पुराने A320 वर्जन में 2–3 दिन तक का समय
इसी कारण संकट 4–5 दिन और बढ़ने की आशंका है.
उन्होंने कहा, “भगवान का शुक्र है कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.”

भारत में अपग्रेड तेजी से — DGCA ने जारी की समयसीमा

भारत की एयरलाइंस— इंडिगो, एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस— ने शनिवार से ही अपग्रेड शुरू कर दिया है.
DGCA के 29 नवंबर सुबह 10 बजे तक उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार:

एयरलाइनप्रभावित विमानअपडेट पूरा
इंडिगो200जारी
एयर इंडिया113जारी
एयर इंडिया एक्सप्रेस25जारी
कुल A320338189 अपडेटेड

सभी प्रभावित विमानों का अपडेट 30 नवंबर सुबह 5:29 बजे तक अनिवार्य रूप से पूरा करना होगा.
अपग्रेड दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद, अहमदाबाद और कोलकाता स्थित बेस पर किया जा रहा है.

अंतर्राष्ट्रीय संचालन पर असर — जापान में 65 उड़ानें रद्द

जापान की ऑल निप्पॉन एयरवेज (ANA), जो A320 का बड़ा बेड़ा संचालित करती है, ने शनिवार को 65 घरेलू उड़ानें रद्द कर दीं.
रविवार को भी कुछ उड़ानों के रद्द होने की संभावना जताई गई है.

इसे भी पढ़ें-

BLO की सैलरी में भारी बढ़ोतरी — चुनाव आयोग ने दिया बड़ा तोहफ़ा, ERO–AERO को भी पहली बार मिलेगा मानदेय

यूपी में फिर उपचुनाव की आहट, घोसी सीट को विधानसभा सचिवालय ने घोषित किया रिक्त

- Advertisement -
सोनी कुमारी
सोनी कुमारी
HelloCities24 से शुरुआत के दिनों से ही जुड़ी हैं. डिजिटल मीडिया में काम करने का अनुभव है. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों के साथ-साथ जलवायु परिवर्तन, नवीकरणीय ऊर्जा और ग्रामीण पत्रकारिता में गहरी रुचि रखती हैं.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
haze
23 ° C
23 °
23 °
49 %
3.6kmh
39 %
Mon
22 °
Tue
25 °
Wed
25 °
Thu
26 °
Fri
26 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें