11.1 C
Delhi
Thursday, January 1, 2026
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

साल में चार फिल्में करने पर ट्रोल करने वालों को Akshay Kumar का करारा जवाब, कहा-बेटा, याद रखना भाग्यशाली होते हैं वो…

Akshay Kumar On Trolls: अक्षय कुमार का करियर पिछले काफी समय से पटरी से उतरा हुआ है. एक्टर की इस साल दो फिल्मों रिलीज हुईं पहली 350 करोड़ी बड़े मिया छोटे मियां बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई तो वहीं लेटेस्ट रिलीज सरफिरा भी फ्लॉप हो चुकी है. इन सबसे बीच अक्षय कुमार ने उन लोगों पर तंज कसा है जो साल में चार से पांच फिल्में करने पर उनकी आलोचना करते हैं.

Akshay Kumar: अक्षय कुमार की पिछली कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही हैं. वहीं एक्टर को साल में चार फिल्में करने पर ट्रोल भी किया जाता है. इस पर अक्षय कुमार ने चुप्पी तोड़ते हुए करारा जवाब दिया है. कई फ्लॉप फिल्में देने के बावजूद, अक्षय जमकर काम कर रहे हैं. हालांकि उन्हें एक फिल्म पर ध्यान फोकस्ड करने के बजाय साल में कई प्रोजेक्ट करने पर ट्रोल भी किया जाता है. वहीं गजल अलघ के साथ एक बातचीत में, अक्षय ने आलोचना का जवाब देते हुए कहा, “मुझे कहते हैं ये चार फिल्म क्यों करता है साल में… इसको एक फिल्म करनी चाहिए… चलो मैं एक पिक्चर कर लेता हूं बाकी दिन क्या करूंगा? तेरे घर में आऊं? बेटा, याद रखना भाग्यशाली होते हैं वो लोग जिन्हें काम मिलता है. यहां रोज़ कोई ना कोई बोलता है बेरोज़गारी चल रही है ये चल रहा है वो चल रहा है…जिसको काम मिल रहा है उसको तो करने दो.”

तीन सालों में बैक टू बैक कई फिल्में रहीं फ्लॉप
 गौरतलब है कि सालों तक अक्षय कुमार लगातार हिट फिल्मों के साथ बॉक्स ऑफिस पर छाए रहे हैं. हालांकि, वह इस समय मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं, उनकी हाल की कई फिल्मों ने खराब परफॉर्म किया है. बता दें कि बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार की ओमजी 2 को छोड़कर बैक टू बैक कई फिल्में फ्लॉप साबित हुई हैं. इनमें  “बच्चन पांडे,” “सम्राट पृथ्वीराज,” “रक्षा बंधन,” “कठपुतली,” “राम सेतु,” “सेल्फी,” “मिशन रानीगंज,” “बड़े मियां छोटे मियां” और “सरफिरा” जैसी फिल्में शामिल हैं.

अक्षय ने क्या कहा था फिल्में फ्लॉप होने पर ?
वहीं फोर्ब्स इंडिया के साथ एक इंटरव्यू में अक्षय कुमार ने असफलता से सीखे गए सबक पर बात की थी. उन्होंने कहा था कि बेशक, यह आपको दुख पहुंचाता है और प्रभावित करता है, लेकिन इससे फिल्म की किस्मत नहीं बदलेगी. यह ऐसा कुछ नहीं है जो आपके कंट्रोल में है… आपके कंट्रोल में जो है वह है कड़ी मेहनत करना, सुधार करना और अपनी अगली फिल्म के लिए अपना सब कुछ देना. इसी तरह मैं अपनी एनर्जी का इस्तेमाल करता हूं और अगले की ओर बढ़ने की कोशिश करता हूं, अपनी ऊर्जा को वहां केंद्रित करता हूं जहां यह सबसे ज्यादा मायने रखता है. उन्होंने कहा था, “हर फिल्म के पीछे बहुत सारा खून, पसीना और जुनून होता है।.किसी भी फिल्म को असफल होते देखना दिल तोड़ने वाला होता है. लेकिन आपको उम्मीद की किरण देखना सीखना होगा. हर असफलता आपको सफलता का मूल्य सिखाती है और उसके प्रति भूख को और भी बढ़ा देती है. सौभाग्य से, मैंने अपने करियर की शुरुआत में ही इससे निपटना सीख लिया था.

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें HC24 News पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट HC24 News लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी ख़बरें.

 

- Advertisement -
HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
fog
9 ° C
9 °
9 °
93 %
0kmh
0 %
Thu
23 °
Fri
24 °
Sat
24 °
Sun
24 °
Mon
23 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें