23.1 C
Delhi
Wednesday, November 12, 2025
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

Amit Shah Rally: मुंगेर-खगड़िया में आज दहाड़ेंगे अमित शाह, NDA को दिलाने जाएंगे जीत की राह

Amit Shah Rally: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को मुंगेर और खगड़िया में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे. वह NDA प्रत्याशियों के समर्थन में वोट की अपील करेंगे. पांच साल बाद उनका यह दौरा राजनीतिक दृष्टि से बेहद अहम माना जा रहा है.

Amit Shah Rally: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को मुंगेर और खगड़िया में चुनावी दौरे पर रहेंगे. पांच वर्षों बाद उनका यह दौरा राजनीतिक दृष्टि से बेहद अहम माना जा रहा है. इससे पहले 2020 के विधानसभा चुनाव में वे मुंगेर आए थे. इस बार नौवागढ़ी में आयोजित जनसभा के माध्यम से वे न केवल मुंगेर, बल्कि आसपास के जिलों जैसे खगड़िया, बांका, लखीसराय और जमुई के एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में वोट की अपील करेंगे.

मंच पर अमित शाह के साथ केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह, केंद्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा, बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा और सम्राट चौधरी सहित अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थित रहेंगे. एनडीए इस जनसभा को चुनावी प्रचार का बड़ा अवसर मान रहा है.

इसे भी पढ़ें-जंगलराज वालों को दूर रखेगा बिहार, पीएम मोदी ने तेजतर्रार अंदाज में भरी हुंकार

एनडीए प्रत्याशियों के लिए वोट की अपील

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर अमित शाह शनिवार को मुंगेर में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे. नौवागढ़ी में आयोजित इस रैली में वे मुंगेर, बांका, लखीसराय और जमुई के एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में वोट की अपील करेंगे.

मुंगेर में अमित शाह का हेलीकाप्टर चड़ौन हेलीपैड पर उतरेगा, जहां से सड़क मार्ग के माध्यम से कार्यक्रम स्थल नौवागढ़ी तक उनका सुरक्षा कड़ा इंतजाम किया गया है. पुलिस अधिकारियों के अनुसार हेलीपैड से स्टेज तक थ्री लेयर सुरक्षा रखी गई है.

खगड़िया में अमित शाह की जनसभा और प्रत्याशियों का समर्थन

शनिवार, 25 अक्टूबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह खगड़िया के जननायक कर्पूरी ठाकुर (जेएनकेटी) स्टेडियम में जनसभा को संबोधित करेंगे. भाजपा के जिला मुख्य प्रवक्ता मनीष कुमार राय ने इसकी पुष्टि की. अमित शाह सुबह 11 बजे खगड़िया पहुंचेंगे. इस दौरान बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी मौजूद रहेंगे.

सभा में खगड़िया सदर के एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी बबलू मंडल, अलौली (सुरक्षित) के जदयू प्रत्याशी रामचंद्र सदा, बेलदौर के जदयू प्रत्याशी व विधायक पन्नालाल सिंह पटेल, परबत्ता के एनडीए समर्थित लोजपा प्रत्याशी बाबूलाल शौर्य और साहेबपुर कमाल (बेगूसराय) के लोजपा प्रत्याशी सुरेंद्र विवेक उपस्थित रहेंगे.

कोसी कालेज मैदान में हेलीपैड बनाए गए हैं, जहां से अमित शाह सड़क मार्ग के माध्यम से जेएनकेटी स्टेडियम तक जाएंगे. विशेषज्ञों का मानना है कि अमित शाह की यह सभा न केवल खगड़िया, बल्कि पड़ोसी बेगूसराय जिले के साहेबपुर कमाल विधानसभा क्षेत्र पर भी प्रभाव डालेगी.

खगड़िया और अलौली में जदयू ने प्रत्याशियों को बदल दिया है, जबकि परबत्ता से जदयू की टिकट पर 2020 में जीतने वाले डॉ. संजीव कुमार अब राजद से चुनाव लड़ रहे हैं.

इसे भी पढ़ें-भागलपुर में दिनदहाड़े BJP नेता को घर में घुसकर मारी गोली, 6 घंटे में मुख्य आरोपी सूरज तांती गिरफ्तार

 बिहार के भागलपुर में 82 प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित, यहां देखें विधानसभा वार डिटेल्स

पुराने तेवर में लौटे लालू यादव, X पर लिखा- ‘6 और 11, NDA नौ दो ग्यारह!’

बिहार में चुनाव दो चरणों में — मतदान 6 व 9 नवंबर, मतगणना 14 नवंबर

- Advertisement -
HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
haze
27 ° C
27 °
27 °
44 %
2.1kmh
0 %
Wed
27 °
Thu
27 °
Fri
27 °
Sat
27 °
Sun
27 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here