SAIL Recruitment 2025 : स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) ने 2025 के लिए नई भर्ती की घोषणा कर दी है. यह मौका तकनीकी क्षेत्र में करियर बनाने वाले युवाओं के लिए अहम है. इच्छुक उम्मीदवार SAIL की आधिकारिक वेबसाइट sail.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन की समयसीमा कबतक ?
इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 नवंबर 2025 से शुरू हो चुकी है. उम्मीदवारों को 5 दिसंबर 2025 तक आवेदन जमा करने का अवसर मिलेगा. तय समय के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे, इसलिए उम्मीदवारों को समय रहते फॉर्म भरना आवश्यक है.
कैसे करें आवेदन ?
- sail.co.in पर जाएं और Career/Recruitment सेक्शन खोलें.
- “SAIL Management Trainee Technical 2025” लिंक पर क्लिक करें.
- Apply Online पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन करें.
- व्यक्तिगत जानकारी, डॉक्यूमेंट और फोटो अपलोड करें.
- आवेदन शुल्क (यदि लागू हो) ऑनलाइन जमा करें.
- फॉर्म सबमिट करें और उसका प्रिंट आउट सुरक्षित रखें.
नेजमेंट ट्रेनी टेक्निकल (MTT) पदों पर नियुक्तियां के लिए योग्यता
SAIL इस भर्ती के माध्यम से मैनेजमेंट ट्रेनी टेक्निकल (MTT) पदों पर नियुक्तियां करेगा. इसके लिए उम्मीदवार के पास संबंधित ट्रेड में इंजीनियरिंग की डिग्री (BE/BTech) होना अनिवार्य है. यह पद तकनीकी फील्ड में सरकारी नौकरी की तलाश रखने वाले युवाओं के लिए उपयुक्त है.
सैलरी और प्रमोशन
MTT पद पर चयनित उम्मीदवार को शुरुआती बेसिक सैलरी 50,000 रुपये मिलेगी. असिस्टेंट मैनेजर बनने पर सैलरी 60,000 रुपये से लेकर 1,80,000 रुपये तक बढ़ सकती है. अनुभव और प्रदर्शन के अनुसार आय में वृद्धि होती रहती है, जो इसे युवाओं में लोकप्रिय बनाती है.
इसे भी पढ़ें-
बिहार के मेडिकल कॉलेजों में नीट पीजी की सीटें बढ़ीं, मेडिकल छात्रों को बड़ी राहत
बिहार में स्पोर्ट्स ट्रेनर बनने का आखिरी मौका, जानें योग्यता और आवेदन प्रक्रिया

