Ashes 2025-26: एशेज सीरीज 2025-26 के आखिरी टेस्ट में मिचेल स्टार्क ने एक बार फिर साबित कर दिया कि बेन स्टोक्स उनके सामने क्यों असहज नजर आते हैं. सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ने इंग्लैंड के कप्तान को आउट कर ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम किया, जो अब तक कोई गेंदबाज नहीं बना पाया था. यह विकेट स्टार्क के करियर की एक और बड़ी उपलब्धि बन गया.
नई गेंद के साथ स्टार्क की सटीक शुरुआत
पहली पारी में गेंद संभालते ही स्टार्क ने इंग्लैंड के बल्लेबाजी क्रम पर दबाव बना दिया. 51वें ओवर में आई वह गेंद निर्णायक साबित हुई, जब स्टोक्स गेंद की मूवमेंट को पढ़ नहीं सके. हल्का सा एज लगा और विकेट के पीछे खड़े एलेक्स कैरी ने मौका नहीं गंवाया. मैदानी अंपायर ने पहले नॉटआउट दिया, लेकिन स्टीव स्मिथ के रिव्यू ने फैसला पलट दिया. स्टोक्स बिना खाता खोले 11 गेंदों में पवेलियन लौटे.
स्टोक्स बनाम स्टार्क: आंकड़े साफ कहानी कहते हैं
इस विकेट के साथ स्टार्क ने टेस्ट क्रिकेट में बेन स्टोक्स को 14वीं बार आउट किया. इसी के साथ उन्होंने रविचंद्रन अश्विन को पीछे छोड़ते हुए यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. अश्विन ने स्टोक्स को 13 बार आउट किया था. अब इस सूची में स्टार्क सबसे ऊपर हैं, जबकि नाथन लियोन और रवींद्र जडेजा उनके बाद आते हैं. यह आंकड़े बताते हैं कि स्टोक्स के लिए स्टार्क लंबे समय से सबसे कठिन गेंदबाज रहे हैं.
पूरी सीरीज में संघर्ष करते दिखे इंग्लैंड कप्तान
मौजूदा एशेज सीरीज में बेन स्टोक्स का बल्ला अपेक्षाओं पर खरा नहीं उतर सका. खासकर स्टार्क के सामने उनका रिकॉर्ड बेहद कमजोर रहा. इस सीरीज में स्टोक्स ने स्टार्क की 114 गेंदों पर सिर्फ 39 रन बनाए हैं और उनका औसत 7.80 रहा है. पांच बार वह इसी गेंदबाज का शिकार बने हैं, जो इंग्लैंड के लिए चिंता का विषय रहा.
स्टार्क के करियर का अहम मोड़
स्टोक्स को आउट करना मिचेल स्टार्क का टेस्ट करियर का 430वां विकेट था. इस एशेज सीरीज में वह अब तक 28 बल्लेबाजों को पवेलियन भेज चुके हैं. टेस्ट क्रिकेट के सबसे सफल लेफ्ट आर्म गेंदबाज बनने से स्टार्क अब सिर्फ चार विकेट दूर हैं. अगर वह यह आंकड़ा छू लेते हैं तो रंगना हेराथ को पीछे छोड़ देंगे, जिन्होंने 93 टेस्ट मैचों में 433 विकेट हासिल किए थे.
जो रूट ने संभाली इंग्लैंड की पारी
इंग्लैंड की ओर से जो रूट एक बार फिर संकटमोचक की भूमिका में नजर आए. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट का अपना 41वां शतक पूरा किया. माइकल नेसर की गेंद पर दो रन लेकर रूट ने इस उपलब्धि तक पहुंच बनाई. हालांकि कप्तान स्टोक्स का जल्दी आउट होना इंग्लैंड के लिए बड़ा झटका साबित हुआ. अब दूसरी पारी में स्टोक्स के पास खुद को साबित करने का अंतिम अवसर होगा.
इसे भी पढ़ें-मंधाना-शेफाली की तूफानी शुरुआत से भारत ने रचा टी20 इतिहास, देखें पूरे रिकॉर्ड
इसे भी पढ़ें-भारतीय अंडर-19 टीम का ऐलान; दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए सूर्यवंशी को मिली कमान
इसे भी पढ़ें-विश्व कप 2026 के लिए टीम इंडिया तय, शुभमन गिल बाहर, अक्षर बने उपकप्तान

