Aurangabad News : बिहार के औरंगाबाद में रिसियप थाना क्षेत्र के बभंडीह गांव के समीप शनिवार सुबह सड़क दुर्घटना में एक 65 वर्षीय महिला की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि दो लोग घायल हो गये. हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गयी.
मृतका की पहचान कुटुंबा थाना क्षेत्र के मनोरथा गांव निवासी स्वर्गीय लखन रजक की पत्नी देवपति कुंवर के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि उनका पुत्र ओमप्रकाश रजक अपनी मां और भाभी को बुलेट बाइक से फूफा के घर ले जा रहा था. इसी दौरान बभंडीह गांव के पास अज्ञात वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी.
दुर्घटना में देवपति कुंवर की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि ओमप्रकाश रजक को मामूली चोटें आयी हैं. वहीं पतोहू गंभीर रूप से घायल हो गयी, जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.
सूचना मिलते ही रिसियप थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला. हादसे के बाद सड़क पर जाम की स्थिति बन गयी थी, जिससे वाहनों की लंबी कतार लग गयी. पुलिस जाम हटाने और मामले की जांच में जुटी हुई है.
इसे भी पढ़ें-भभुआ के सिवों नहर से 42 वर्षीय युवक का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस

