Aurangabad News : बिहार के औरंगाबाद शहर में एक बार फिर चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है. नगर वार्ड संख्या 11 के न्यू एरिया महाराणा प्रताप नगर में स्थित एक मकान को चोरों ने निशाना बनाकर कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया. यह मकान कई दिनों से बंद पड़ा था, जिसका फायदा उठाकर चोरों ने घटना को अंजाम दिया.
पीड़ित गृहस्वामी अशोक प्रियदर्शी ने बताया कि वह वर्तमान में मुंगेर जिले के धनहरा प्रखंड में कृषि पदाधिकारी के रूप में कार्यरत हैं. उनका मूल निवास दाउदनगर थाना क्षेत्र के केरा बिगहा मकबूलपुर गांव में है. वर्ष 2010 में उन्होंने औरंगाबाद में मकान बनवाया था और परिवार के साथ यहीं रहते थे. मकान के ऊपरी हिस्से में एक किरायेदार भी निवास करता है.
अशोक प्रियदर्शी के अनुसार, स्वास्थ्य खराब होने के कारण वह पिछले करीब दस दिनों से घर पर मौजूद नहीं थे. इसी दौरान अज्ञात चोरों ने सुनसान मकान को अपना निशाना बनाया. चोरों ने मुख्य दरवाजे की कुंडी को काटकर घर में प्रवेश किया और अंदर रखे अलमीरा, दीवान तथा अन्य बक्सों को खंगाल डाला. चोर जेवरात और नकदी समेत लाखों रुपये मूल्य का सामान लेकर फरार हो गए.
गृहस्वामी ने यह भी बताया कि उनके मकान में पहले भी चोरी हो चुकी है. वर्ष 2023 में इसी घर में बड़ी चोरी की घटना हुई थी, जिसमें करीब 25 लाख रुपये के आभूषण और नकद राशि चोरी चली गई थी. लगातार दूसरी बार चोरी होने से परिवार में गहरी चिंता है.
घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दे दी गई है. पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है और आसपास के लोगों से जानकारी जुटाई जा रही है. इलाके में हुई इस चोरी की वारदात से स्थानीय लोगों में सुरक्षा को लेकर डर का माहौल बना हुआ है.
इसे भी पढ़ें-दिल्ली–पटना तेजस राजधानी को बम से उड़ाने की धमकी, इंवेस्टिगेशन एजेंसियां अलर्ट, कई स्टेशनों पर जांच

