Bajaj Pulsar : भारत की सबसे चर्चित स्पोर्ट्स बाइक बजाज पल्सर ने इस साल अपने 25 वर्षों के सफर को पूरा किया. इस विशेष अवसर पर कंपनी ने नए साल की शुरुआत “25 ईयर्स ऑफ पल्सर सेलिब्रेशन ऑफर” के साथ की है. इस ऑफर के तहत चुनिंदा मॉडल्स पर ग्राहक ₹15,500 तक का लाभ प्राप्त कर सकते हैं. यह ऑफर केवल सीमित समय के लिए देशभर के अधिकृत बजाज डीलरशिप्स पर उपलब्ध है.
पल्सर की कहानी: सिर्फ माइलेज नहीं, स्पोर्टी लुक
पल्सर के लॉन्च के समय भारतीय मोटरसाइकिल बाजार मुख्यतः रोजमर्रा की सवारी और माइलेज तक सीमित था. पल्सर ने यह सोच बदल दी और युवाओं के लिए स्पोर्टी लुक, दमदार इंजन और वाजिब कीमत का अनूठा मेल पेश किया. यही कारण है कि यह बाइक कॉलेज स्टूडेंट्स और युवा प्रोफेशनल्स की पहली पसंद बन गई.
ऑफर में क्या शामिल है?
कंपनी ने इस ऑफर में मॉडल और रीजन के अनुसार फायदे तय किए हैं. इसमें प्रमुख हैं:
- सीधी बचत
- फाइनेंस पर जीरो प्रोसेसिंग फीस
- पाँच फ्री सर्विस
इससे शुरुआती मेंटेनेंस की लागत भी कम होगी और बाइक खरीदना और चलाना दोनों ही किफायती बन जाएगा.
नेकेड स्पोर्ट्स सेगमेंट में पल्सर की पहचान
पल्सर ने भारतीय बाजार में नेकेड स्पोर्ट्स बाइक की पहचान बनाई. मस्कुलर डिज़ाइन, प्रिसाइज हैंडलिंग और DTS-i टेक्नोलॉजी ने इसे विशेष बनाया. इसने आम राइडर्स को भी स्पोर्ट्स बाइकिंग का अनुभव आसानी से उपलब्ध कराया.
नई पीढ़ी की पल्सर: NS400Z
पल्सर का सफर लगातार आगे बढ़ा. कंपनी ने समय-समय पर नए मॉडल्स पेश किए और आज NS400Z को ब्रांड की सबसे ताकतवर बाइक माना जाता है. यह मॉडल आधुनिक फीचर्स और बेहतरीन परफॉर्मेंस के साथ पल्सर की विरासत को आगे ले जा रहा है.
ग्राहकों के लिए संदेश
बजाज ऑटो के मोटरसाइकिल बिजनेस यूनिट के प्रेसिडेंट सरंग कानाडे ने कहा कि पल्सर ने भारतीय परफॉर्मेंस बाइकिंग की दिशा तय की है. यह ऑफर ग्राहकों को धन्यवाद कहने और असली वेल्यू देने का तरीका है.
इसे भी पढ़ें-Maruti Suzuki Alto K10 vs Renault Kwid : पहली कार खरीद रहे हैं? Alto K10 और Kwid की खास तुलना पढ़ें
इसे भी पढ़ें-पांच वेरिएंट्स की कीमतें घोषित, टॉप दो पर अभी भी सस्पेंस
इसे भी पढ़ें-Classic 350 ने फिर मारी बाजी, GST कम होते ही Royal Enfield की जोरदार बिक्री में उछाल
इसे भी पढ़ें-Mahindra XUV700 1.43 लाख तक सस्ता हुआ, Bolero-Thar समेत कई मॉडलों के दाम घटे
इसे भी पढ़ें-मारुति सुजुकी की नई SUV का टीजर रिलीज, Creta को टक्कर देने के लिए तैयार, जानें लॉन्चिंग डेट
इसे भी पढ़ें-TVS Orbiter इलेक्ट्रिक स्कूटर 99,900 रुपये में भारत में लॉन्च, रेंज 158 KM

