Sheikh Hasina : बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने शुक्रवार को देश की मौजूदा स्थिति को लेकर बेहद गंभीर और भावुक बयान दिया. उन्होंने कहा कि आज बांग्लादेश खाई के बिल्कुल किनारे खड़ा है—एक ऐसा देश जो घायल है, लहूलुहान है और अपने सबसे खतरनाक दौर से गुजर रहा है. शेख हसीना के मुताबिक, पूरा देश अब एक विशाल जेल, फांसी का मैदान और मौत की घाटी में तब्दील हो चुका है.
दिल्ली | बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कहा, "आज बांग्लादेश एक खाई के किनारे खड़ा है, एक ऐसा देश जो बुरी तरह घायल और लहूलुहान है, और अपने इतिहास के सबसे खतरनाक दौर से गुज़र रहा है। राष्ट्रपिता बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान के नेतृत्व में महान मुक्ति संग्राम से हासिल की… pic.twitter.com/GP51Ndbvme
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 23, 2026
उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान के नेतृत्व में महान मुक्ति संग्राम से मिली मातृभूमि आज चरमपंथी सांप्रदायिक ताकतों और विदेशी अपराधियों के हमलों से बर्बाद हो रही है. जो धरती कभी शांति और समृद्धि की पहचान थी, वह अब खून से सनी और दर्द से कराहती नजर आ रही है.
मोहम्मद यूनुस से सीधी अपील
शेख हसीना ने अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस से अपील करते हुए कहा कि वे अपने ही लोगों की अनदेखी करना बंद करें और देश को इस संकट से निकालने के लिए ठोस कदम उठाएं. उन्होंने कहा कि अगर बांग्लादेश को फिर से मजबूत और सुरक्षित बनाना है, तो कुछ जरूरी फैसले तुरंत लेने होंगे.
शेख हसीना की पांच बड़ी मांगें
मीडिया से बातचीत में शेख हसीना ने अपनी पार्टी अवामी लीग की ओर से पांच अहम मांगें सामने रखीं. उनका कहना था कि ये कदम बीते एक साल से देश को बांटने वाली राजनीति को खत्म कर बांग्लादेश को फिर से एकजुट कर सकते हैं.
1️. लोकतंत्र की बहाली
गैर-कानूनी यूनुस प्रशासन को हटाकर देश में लोकतांत्रिक व्यवस्था बहाल की जाए.
2️. हिंसा पर तुरंत रोक
सड़कों पर रोज हो रही हिंसक घटनाओं को तत्काल समाप्त किया जाए.
3. कमजोर वर्गों की सुरक्षा
धार्मिक अल्पसंख्यकों, महिलाओं, लड़कियों और समाज के सबसे कमजोर लोगों की सुरक्षा की ठोस गारंटी दी जाए.
4️. राजनीतिक दमन बंद हो
पत्रकारों और अवामी लीग समेत विपक्षी दलों के नेताओं को डराने, चुप कराने और जेल भेजने के लिए किए जा रहे राजनीतिक मुकदमों पर रोक लगे.
5️. निष्पक्ष अंतरराष्ट्रीय जांच
पिछले साल हुई घटनाओं की पूरी तरह निष्पक्ष जांच के लिए संयुक्त राष्ट्र को आमंत्रित किया जाए.
दिल्ली | बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कहा, "अवामी लीग बांग्लादेश को एकजुट करने और पिछले बारह महीनों की फूट डालने वाली हरकतों को खत्म करने के लिए ये कदम उठाने की अपील करती है। हम मोहम्मद यूनुस से आग्रह करते हैं कि वे अपने ही लोगों को नज़रअंदाज़ करना बंद करें और… pic.twitter.com/lqAlpGy0Xk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 23, 2026
इसे भी पढ़ें-भूमध्य सागर में फ्रांस की बड़ी कार्रवाई, रूस से जुड़े तेल टैंकर को समुद्र में रोका
इसे भी पढ़ें-ट्रंप का धमाकेदार हमला, 70 मिनट में पूरी दुनिया को घेरा; कनाडा को दो टूक संदेश-बोले, अमेरिका के बिना कुछ भी नहीं
इसे भी पढ़ें-थाईलैंड में full speed से दौड़ रही ट्रेन पर गिरी क्रेन, 22 लोगों की मौत, दर्जनों घायल
इसे भी पढ़ें-2500 साल बाद हुआ ऐसा कि चौंक जाएंगे आप, ईरान की शाही बेटी ने यहूदी से की शादी, चर्चा में विवाह

