20.1 C
Delhi
Wednesday, November 26, 2025
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

Bhagalpur: स्वच्छता पर ढिलाई नहीं चलेगी, गोराडीह में DCC ने दिखाया सख्त रवैया

Bhagalpur News : गोराडीह प्रखंड में स्वच्छता व्यवस्था की हकीकत परखने पहुंचे डीडीसी प्रदीप कुमार सिंह ने मौके पर कई खामियां पकड़ीं. निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित कर्मियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए.

Bhagalpur News : वच्छता की स्थिति का जायजा लेने पहुंचे उप विकास आयुक्त, भागलपुर प्रदीप कुमार सिंह ने 7 अगस्त 2025 को गोराडीह प्रखंड का भ्रमण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने विभिन्न वार्डों में जाकर घर-घर सफाई व्यवस्था, कचरा प्रबंधन एवं प्रसंस्करण इकाइयों की कार्यप्रणाली तथा कर्मचारियों की उपस्थिति की वास्तविक स्थिति देखी. निरीक्षण के क्रम में कुल 6 स्वच्छता कर्मी बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थित पाए गए, जिस पर डीडीसी ने गहरी नाराजगी जताई. उन्होंने संबंधित बीडीओ को निर्देश दिया कि अनुपस्थित कर्मियों की जवाबदेही तय करते हुए जांच प्रतिवेदन शीघ्र समर्पित किया जाए.

अनुपस्थित कर्मियों पर कार्रवाई, नागरिकों से संवाद में दिखा सख्त रुख

डीडीसी ने स्पष्ट रूप से कहा कि सफाई व्यवस्था में किसी भी प्रकार की ढिलाई स्वीकार नहीं की जाएगी. उन्होंने निर्देश दिया कि सभी सफाई कर्मियों की नियमित उपस्थिति, ड्रेस कोड और कार्यकुशलता पर सतत निगरानी रखी जाए. साथ ही उनके साप्ताहिक मूल्यांकन की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए. निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त ने आम नागरिकों से सीधा संवाद कर उनकी समस्याएं और सुझाव सुने.

स्थानीय लोगों ने डीडीसी के समक्ष जल निकासी (ड्रेनेज) की गंभीर समस्या रखी. इस पर उन्होंने बीडीओ को निर्देश दिया कि तत्काल प्रस्ताव तैयार कर समस्या का स्थायी समाधान सुनिश्चित किया जाए. डीडीसी ने स्पष्ट किया कि स्वच्छता और मूलभूत सुविधाएं प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता हैं और इनमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

इसे भी पढ़ेंiPhone 17 सीरीज की चारों मॉडल्स का हुआ खुलासा, लॉन्च डेट ने मचाई सनसनी

स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाने के लिए जनभागीदारी पर जोर

निरीक्षण के दौरान डीडीसी ने मौके पर ही कई जरूरी दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने घर-घर कचरा पृथक्करण को अनिवार्य बनाने, कचरा उठाव की नियमितता बनाए रखने और प्रसंस्करण इकाइयों की दक्षता बढ़ाने पर विशेष बल दिया. उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि स्वच्छ भारत मिशन के लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु स्थानीय निकायों और आम जनता के बीच समन्वय स्थापित कर कार्य करें.

डीडीसी ने कहा कि स्वच्छता अभियान की सफलता जनभागीदारी पर निर्भर है. उन्होंने ग्राम सभाओं, जागरूकता रैलियों और प्रचार अभियानों के माध्यम से नागरिकों को सक्रिय रूप से जोड़ने का आह्वान किया. उन्होंने विश्वास जताया कि यदि अधिकारी और नागरिक साथ मिलकर कार्य करें, तो गोराडीह को एक स्वच्छ, स्वस्थ और विकसित प्रखंड के रूप में स्थापित किया जा सकता

इसे भी पढ़ें-

भागलपुर में खुले नालों पर ढक्कन लगाने की तैयारी, पार्षदों से मांगी गई सूची

गेंदखाना में बनेगा नया पार्क, नेहरू तालाब भी संवरेगा — प्री-बिड में सिर्फ एक ठेकेदार शामिल

भागलपुर में खुले नालों पर ढक्कन लगाने की तैयारी, पार्षदों से मांगी गई सूची

- Advertisement -
HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
haze
21 ° C
21 °
21 °
60 %
0kmh
6 %
Wed
20 °
Thu
26 °
Fri
27 °
Sat
27 °
Sun
26 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here