Bhagalpur News : भागलपुर के समीक्षा भवन में सोमवार को जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में ई-केवाईसी एवं एफआर (किसान पंजीकरण) कार्य में तेजी लाने को लेकर बैठक आयोजित की गई. बैठक में जिले के सभी प्रखंडों के स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं पैक्स अध्यक्ष शामिल हुए.
जिलाधिकारी ने जनप्रतिनिधियों एवं पैक्स अध्यक्षों से अपील की कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में किसानों को जागरूक करते हुए ई-केवाईसी एवं किसान पंजीकरण कार्य को शीघ्र पूर्ण कराएं, ताकि पात्र किसानों को योजनाओं का लाभ मिल सके.
बैठक में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं प्रखंड कृषि पदाधिकारी भी उपस्थित रहे. कई जनप्रतिनिधि एवं पैक्स अध्यक्ष ऑनलाइन माध्यम से बैठक में शामिल हुए.
इसे भी पढ़ें-बिहार के भागलपुर में प्रशासनिक जिम्मेदारियों के हस्तांतरण पर गरिमामय समारोह

