Bhagalpur News : बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 की मतगणना तिथि 14 नवंबर (शुक्रवार) निर्धारित की गई है. मतगणना के दौरान संभावित भीड़भाड़ और यातायात में होने वाली असुविधा को ध्यान में रखते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी भागलपुर, राजकुमार शर्मा ने आदेश जारी किया है कि भागलपुर जिले के सभी सरकारी, गैर सरकारी, निजी विद्यालयों एवं कोचिंग संस्थानों में 14 नवंबर को अवकाश रहेगा. यह निर्णय छात्रहित में लिया गया है ताकि मतगणना केंद्रों के आसपास सुरक्षा व्यवस्था और ट्रैफिक प्रबंधन सुचारू रूप से हो सके. संयुक्त निदेशक, जनसंपर्क विभाग, भागलपुर ने इस संबंध में प्रेस विज्ञप्ति जारी कर सभी शैक्षणिक संस्थानों को निर्देशित किया है कि उक्त आदेश का अनुपालन अनिवार्य रूप से किया जाए.
इसे भी पढ़ें-भागलपुर में मतगणना के दौरान लागू रहेगी निषेधाज्ञा, प्रशासन ने की कड़ी निगरानी की तैयारी

