19.1 C
Delhi
Monday, January 26, 2026
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

Bhagalpur News: समझौता लागू नहीं होने से सफाईकर्मियों में आक्रोश, हड़ताल की चेतावनी

EDITED BY:Soni Kumari

Bhagalpur News: बिहार राज्य सफाई मजदूर संघ ने इस संबंध में निगम प्रशासन को अपनी नाराजगी से अवगत करा दिया है.

Bhagalpur News: नगर निगम और शहर की दो सफाई एजेंसियों के कर्मचारियों के बीच हुए समझौते को अब तक लागू न किए जाने से सफाईकर्मियों में गहरा असंतोष व्याप्त है. इस उदासीन रवैये के चलते सफाई कर्मचारियों ने एक बार फिर हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है. बिहार राज्य सफाई मजदूर संघ ने इस संबंध में निगम प्रशासन को अपनी नाराजगी से अवगत करा दिया है.

सोमवार को बड़ी संख्या में सफाई कर्मचारी नगर निगम कार्यालय पहुंचे और स्वास्थ्य शाखा के प्रभारी अजय शर्मा से बिहार राज्य सफाई मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष राजेश हरी के नेतृत्व में मुलाकात की. राजेश हरी ने बताया कि सफाई एजेंसियों द्वारा बीते 21 अप्रैल को हुए समझौते की शर्तों को मानने में अनावश्यक देरी की जा रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि एजेंसियां कर्मचारियों को बढ़ा हुआ वेतन देने से इनकार कर रही हैं, जिससे सफाई मजदूरों में व्यापक रोष है. इसी मुद्दे को लेकर वे निगम कार्यालय आए थे.

राजेश हरी ने स्पष्ट रूप से कहा कि यदि दोनों सफाई एजेंसियां अप्रैल माह से जोड़कर बढ़ा हुआ वेतन नहीं देती हैं और पिछली हड़ताल के चार दिनों की अनुपस्थिति का वेतन काटा जाता है, तो मजदूर सामूहिक हड़ताल पर जाने के लिए बाध्य होंगे. उन्होंने आगामी सात अप्रैल तक सभी सफाई कर्मचारियों को वेतन भुगतान करने की भी मांग की. इसके अतिरिक्त, नाला उड़ाही का कार्य शुरू कराने से पहले सभी सफाई मजदूरों को आवश्यक सुरक्षा उपकरण जैसे जूते, ग्लब्स, साबुन और तौलिया आदि उपलब्ध कराने की मांग भी रखी गई.

इस अवसर पर बिहार राज्य सफाई मजदूर संघ के प्रदेश अध्यक्ष गणपत राम, जिलाध्यक्ष राजेश हरी, गोपाल हरी, नागो हरी, शेखर हरी, अजय देव, गणित, नागेश्वर, चंदा देवी, जानकी, कारी, देवकी देवी समेत अनेक सफाईकर्मी उपस्थित थे.

- Advertisement -
HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
haze
22 ° C
22 °
22 °
56 %
2.1kmh
40 %
Mon
20 °
Tue
25 °
Wed
25 °
Thu
26 °
Fri
26 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें