Bhagalpur News : पूर्व रेलवे, मालदा मंडल के अंतर्गत भागलपुर जंक्शन पर कड़ाके की ठंड को देखते हुए केंद्रीय रेलवे रेलयात्री संघ एवं आरपीएफ, जीआरपी के संयुक्त तत्वाधान में स्टेशन परिसर में यात्रियों की देखभाल करने वाले कुली, सफाई कर्मी, मोची एवं अन्य लोगों के बीच 340 कंबल वितरित किए गए.
कार्यक्रम का उद्देश्य और विस्तार
संस्था के केंद्रीय अध्यक्ष विष्णु खेतान ने बताया कि यह कार्यक्रम 16 जनवरी तक चलेगा. इसमें पीरपैंती बाजार, कहलगांव और नवगछिया में भी कंबल वितरण किया जाएगा, ताकि ठंड से प्रभावित लोगों को राहत मिल सके.
उपस्थित गणमान्य व्यक्ति
इस कार्यक्रम में आरपीएफ के प्रभारी अनिल गिरी, जीआरपी प्रभारी उमेश कुमार, संस्था के राजेश टंडन, मनोज भुडिया, अमित शाह, प्रकाश गोयनका, डॉक्टर सीताराम शर्मा, संदीप झुनझुनवाला, सुमित अग्रवाल, मिलन शाह, मणिभूषण सहित कई गण्यमान्य लोग उपस्थित रहे.
वितरण का महत्व
कंबल वितरण के इस अभियान का मुख्य उद्देश्य ठंड में यात्रियों की देखभाल करने वाले कर्मचारियों और अन्य लोगों को राहत प्रदान करना और उनके प्रयासों की सराहना करना है.
इसे भी पढ़ें-अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे योजनाओं का लाभ; बोले डीडीसी
इसे भी पढ़ें-बिहार में अब रोज-रोज नहीं होगा किचकिच, सप्ताह में 2 दिन लगेगा बिजली दरबार

