Bhagalpur News : भागलपुर जिला प्रशासन ने ई-केवाईसी और किसान पंजीकरण (एफआर) कार्यों को समय पर पूरा कराने के लिए प्रशासनिक सक्रियता बढ़ा दी है. इस उद्देश्य से समीक्षा भवन में जिलाधिकारी(DM) डॉ. नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई.
दो पालियों में हुई समीक्षा
बैठक का आयोजन दो चरणों में किया गया. पहली पाली में नवगछिया और कहलगांव अनुमंडल के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं पंचायत प्रभारियों के साथ चर्चा की गई, जबकि दूसरी पाली में भागलपुर सदर अनुमंडल के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक हुई.
ई-केवाईसी लगभग पूर्ण, किसान पंजीकरण में देरी
जिलाधिकारी ने प्रखंडवार ई-केवाईसी और किसान पंजीकरण की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की. समीक्षा के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि ई-केवाईसी का कार्य लगभग पूरा हो चुका है, जबकि किसान पंजीकरण का कार्य अभी अपेक्षित स्तर तक नहीं पहुंच पाया है.
वार्ड स्तर पर कैंप लगाने का निर्देश
किसान पंजीकरण में तेजी लाने के लिए जिलाधिकारी ने सभी पंचायत प्रभारियों को निर्देश दिया कि 17, 18 और 19 जनवरी को प्रत्येक वार्ड में विशेष शिविर लगाकर शेष कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा कराया जाए.
वरीय अधिकारी रहे मौजूद
बैठक में उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह, संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे.
इसे भी पढ़ें-सिटी में नाला सफाई के लिए वार्ड 1 से 51 तक रोस्टर जारी; सभी वार्डों के लिए ग्रुप तय
इसे भी पढ़ें-भागलपुर सिटी में सफाई व्यवस्था पर नगर आयुक्त का कड़ा रुख; एजेंसी को शोकॉज, 24 घंटे की मोहलत

