Bhagalapur News : गुरुवार को गोराडीह उपकेंद्र से जुड़े दो दर्जन से अधिक गांवों में बिजली आपूर्ति तीन घंटे के लिए बंद रहेगी. दोपहर 12 बजे से निर्धारित शटडाउन के दौरान लाइन मेंटेनेंस और पेड़ों की कटाई का कार्य किया जाएगा.
एचटी लाइन और जंपर का मेंटेनेंस
बिजली विभाग के अनुसार गोराडीह व माछीपुर फीडर पर एचटी लाइन और जंपर की तकनीकी मरम्मत की जाएगी. मेंटेनेंस कार्य को सुरक्षित तरीके से पूरा करने के लिए बिजली सप्लाई अस्थायी रूप से रोकी जा रही है.
15 तकनीकी कर्मी लगाये जाएंगे
सहायक अभियंता परियोजना ने बताया कि मेंटेनेंस कार्य में कुल 15 तकनीकी कर्मियों की तैनाती की गई है. निर्धारित समय सीमा में सभी कार्यों को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है ताकि उपभोक्ताओं को अधिक समय तक असुविधा न हो.
दोपहर 12 बजे से तीन घंटे का शटडाउन
बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि निर्धारित अवधि के दौरान बिजली कटौती को ध्यान में रखते हुए आवश्यक तैयारियां कर लें. दोपहर 12 बजे से तीन घंटे तक चलने वाले इस शटडाउन के बाद बिजली आपूर्ति पुनः बहाल कर दी जाएगी.
इसे भी पढ़ें-भागलपुर में फाइनल मैच में मगध ने तिरहुत को हराकर जीता राज्य स्तरीय अंडर-19 बालक क्रिकेट खिताब

