Bhagalpur News : भागलपुर नगर निगम के मेयर कार्यालय वेश्म में मंगलवार को एक गरिमामय विदाई सह स्वागत समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर निवर्तमान नगर आयुक्त शुभम कुमार को सम्मानपूर्वक विदाई दी गई, जबकि नवपदस्थापित नगर आयुक्त किसलय कुशवाहा का औपचारिक स्वागत किया गया.
समारोह के दौरान मेयर ने निवर्तमान नगर आयुक्त शुभम कुमार को पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया. उन्होंने उनके कार्यकाल के दौरान नगर निगम क्षेत्र में कराए गए विकास कार्यों, प्रशासनिक समन्वय और जनहित से जुड़े प्रयासों की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.
इसके पश्चात मेयर ने नवनियुक्त नगर आयुक्त किसलय कुशवाहा का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया. उन्होंने विश्वास जताया कि नए नगर आयुक्त के नेतृत्व में नगर निगम की योजनाओं को और प्रभावी ढंग से आगे बढ़ाया जाएगा तथा शहर के विकास कार्यों को नई दिशा मिलेगी. मेयर ने कहा कि नगर आयुक्त की भूमिका प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के बीच सेतु की होती है और आपसी समन्वय से ही नगर के समग्र विकास को गति मिलती है.
समारोह में नगर निगम के अधिकारी, कर्मचारी एवं कई पार्षद मौजूद रहे. सभी ने निवर्तमान नगर आयुक्त को विदाई देते हुए उनके योगदान की सराहना की और नए नगर आयुक्त के सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दीं.
इसे भी पढ़ें-एनटीपीसी ने 500 टीबी मरीजों को गोद लेकर शुरू किया पोषण सहयोग कार्यक्रम

