Bhagalpur News : बिहार विधानसभा आम चुनाव 2025 को लेकर भागलपुर में मतदाता जागरूकता अभियान जोर-शोर से चल रहा है. 158-नाथनगर विधानसभा क्षेत्र के जगदीशपुर प्रखंड में आयोजित इस अभियान में जीविका दीदियों ने मतदाताओं को स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए प्रेरित किया.
रंगोली और रैली के जरिए संदेश
अभियान के दौरान मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई और विभिन्न रंगों से सजी रंगोली के माध्यम से मतदान का संदेश दिया गया. इस मौके पर बड़ी संख्या में जीविका दीदियों ने शत-प्रतिशत मतदान का संकल्प लिया और अपने परिवार एवं समाज के अन्य मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित करने की शपथ ली.
मतदान के प्रति ग्रामीणों में बढ़ा उत्साह
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
मतदाता जागरूकता अभियान के दौरान ग्रामीणों को मतदान केंद्र और वहां उपलब्ध सुविधाओं से अवगत कराया गया. दीदियों ने ग्रामीणों से कहा कि चुनाव केवल पांच वर्ष में एक बार आता है, इसलिए इस अवसर को जरूर भुनाएं. उन्होंने जोर देकर कहा कि “आपकी सही सोच और सही निर्णय ही राज्य के भविष्य को आकार देंगे.”
इसे भी पढ़ें-लोकगीतों से गूंजा गोपालपुर, आशा कार्यकर्ताओं ने मतदाताओं को किया जागरूक
संयुक्त निदेशक जनसंपर्क, भागलपुर के अनुसार यह अभियान जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने और सभी मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने का महत्वपूर्ण प्रयास है.
महिलाओं का मतदान बढ़ाने को लेकर जीविका दीदियों ने लिया संकल्प
सबौर प्रखंड स्थित अर्पण जीविका संकुल के नेतृत्व में महिलाओं ने मतदाता जागरूकता अभियान चलाते हुए महिला मत प्रतिशत बढ़ाने का संकल्प लिया. स्वयं सहायता समूह से जुड़ी शत-प्रतिशत महिलाओं को मतदान हेतु प्रेरित किया गया और उनके परिवार के अन्य मतदाताओं को भी मतदान के लिए प्रोत्साहित किया गया.
लोकतंत्र मजबूत करने में सार्थक योगदान
जीविका दीदियां न केवल स्वयं मतदान का संकल्प ले रही हैं, बल्कि अन्य मतदाताओं को भी निष्पक्ष और स्वतंत्र रूप से मतदान करने के लिए जागरूक कर रही हैं. उनके प्रयासों से निश्चित रूप से राज्य में महिला मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने में मदद मिलेगी और लोकतंत्र को मजबूत किया जा सकेगा.
इसे भी पढ़ें-
भागलपुर के सन्हौला में जीविका दीदियों की रैली, मतदाताओं से किया मतदान का आग्रह

