13.1 C
Delhi
Wednesday, December 31, 2025
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

Bhagalpur News : जलजमाव से बेहाल इलाके पहुंचे विधायक-मेयर, लोहा पट्टी से जिच्छो तक किया निरीक्षण

Bhagalpur News : शहर के कई इलाकों में जलजमाव की समस्या लगातार गंभीर होती जा रही है. लोहा पट्टी, भोलानाथ पुल से बुढ़िया काली मंदिर रोड और गोराडीह के खेत इससे प्रभावित हैं. स्थिति को देखते हुए विधायक और महापौर ने स्थल निरीक्षण कर कार्रवाई शुरू कराई.

Bhagalpur News : शहर के कई इलाकों में लंबे समय से बनी जलजमाव की समस्या को लेकर जनप्रतिनिधि मैदान में उतरे. लोहा पट्टी से बुढ़िया काली मंदिर रोड और गोराडीह प्रखंड के जिच्छो स्थित खेतों में नाले का पानी बड़ी परेशानी बना हुआ है. स्थल निरीक्षण के बाद तात्कालिक राहत के साथ स्थायी समाधान की दिशा में कार्रवाई के संकेत दिए गए.

लोहा पट्टी और ROB सड़क पर जलजमाव का निरीक्षण

भागलपुर के नवनिर्वाचित विधायक रोहित पांडे एवं महापौर डॉ. वसुंधरा लाल ने बुधवार को संयुक्त रूप से शहर के जलजमाव प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया. इस दौरान लोहा पट्टी क्षेत्र, भोलानाथ पुल से बुढ़िया काली मंदिर के पास ROB स्थित सड़क पर जमा पानी की स्थिति का जायजा लिया गया. निरीक्षण के दौरान स्थानीय लोगों ने आवागमन में हो रही परेशानी से जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया.

JCB लगाकर शुरू कराई गई तात्कालिक जल निकासी

जलजमाव की गंभीरता को देखते हुए विधायक और महापौर के निर्देश पर मौके पर ही JCB मशीन लगाकर पानी निकासी का कार्य शुरू कराया गया. अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि जलनिकासी में किसी प्रकार की लापरवाही न हो और आम लोगों को जल्द राहत मिले. नगर निगम की टीम को स्थिति पर लगातार नजर रखने को कहा गया.

गोराडीह के खेतों में नाले का पानी बना किसानों की मुसीबत

निरीक्षण के क्रम में शहर से सटे गोराडीह प्रखंड के उन इलाकों का भी जायजा लिया गया, जहां हथिया नालों का पानी खेतों में जा रहा है. नालों का पानी सरमसपुर और लोदीपुर होते हुए गोराडीह मार्ग के खेतों में बहने से फसलों को नुकसान पहुंच रहा है. किसानों ने बताया कि लगातार जलभराव से खेती करना मुश्किल हो गया है.

चोरदाई नदी से जोड़ने पर मिलेगा स्थायी समाधान

महापौर डॉ. वसुंधरा लाल ने बताया कि यदि हथिया नालों के पानी को आगे बढ़ाकर चोरदाई नदी में मिला दिया जाए तो यह समस्या स्थायी रूप से समाप्त हो सकती है. उन्होंने कहा कि प्रस्तावित योजना में नालों को ढकने का कार्य भी शामिल है, जिससे भविष्य में जलजमाव की स्थिति दोबारा न बने.

स्टॉर्म वॉटर ड्रेनेज योजना के लिए फिर होगा पत्राचार

महापौर ने जानकारी दी कि पूर्व में स्टॉर्म वॉटर ड्रेनेज योजना के तहत राशि आवंटन के लिए संबंधित विभाग को पत्र भेजा गया था, लेकिन अब तक स्वीकृति नहीं मिल सकी है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में नई सरकार के गठन के बाद दोबारा मंत्री और विभागीय सचिव से संपर्क कर बजट स्वीकृति के लिए पत्राचार किया जाएगा.

अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की रही मौजूदगी

निरीक्षण के दौरान नगर प्रबंधक, पार्षद कल्पना देवी, वार्ड संख्या 46 के पार्षद प्रतिनिधि प्रदीप कुमार, जोनल प्रभारी, बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के अभियंता तथा नगर निगम की स्वास्थ्य शाखा के अधिकारी मौजूद रहे. सभी को निर्देश दिया गया कि समस्या के स्थायी समाधान की कार्ययोजना जल्द तैयार की जाए.

इसे भी पढ़ें-सुलतानगंज रेफरल अस्पताल में रजिस्टर की फोटो लेने पर हंगामा, युवक फरार

इसे भी पढ़ें-भागलपुर में पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत, DDC ने बच्चों को पिलाई खुराक

- Advertisement -
HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
haze
18 ° C
18 °
18 °
55 %
2.6kmh
0 %
Wed
22 °
Thu
24 °
Fri
24 °
Sat
25 °
Sun
24 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here