Bhagalpur News : नगर निगम ने पिछले महीने 143 विकास योजनाओं के टेंडर जारी किए थे, लेकिन प्रक्रिया अभी पूरी नहीं हो पाई है. 101 ठेकेदारों ने टेंडर में भाग लिया है और उनका तकनीकी मूल्यांकन चल रहा है. शेष योजनाओं के लिए निगम द्वारा टेंडर प्रक्रिया दोबारा शुरू करने की तैयारी की जा रही है. देरी के कारण कुछ परियोजनाओं का काम अभी तक शुरू नहीं हो पाया है.
नगर आयुक्त ने बैठक में ली विस्तृत समीक्षा
शुक्रवार को नगर आयुक्त किसलय कुशवाहा ने अपने कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने टेंडर निष्पादन की धीमी गति और लंबित कार्यादेश/समझौते के कारण योजनाओं में देरी पर चिंता व्यक्त की. अधिकारियों ने बताया कि कई योजनाओं के समझौते और कार्यादेश पूरी तरह से अंतिम नहीं हो पाए हैं, जिससे परियोजनाओं का क्रियान्वयन प्रभावित हो रहा है.
अल्टीमेटम और निर्देश
नगर आयुक्त ने सभी कार्यपालक अभियंता, अधीक्षक अभियंता और नगर विकास प्रमंडल के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि वे टेंडर निष्पादन की प्रक्रियाओं का व्यक्तिगत निरीक्षण करें. उन्होंने एक सख्त अल्टीमेटम दिया कि एक सप्ताह के भीतर सभी लंबित प्रक्रियाओं को पूरा किया जाए. इसके अलावा, जिन योजनाओं का कार्यादेश और समझौते पहले ही हो चुके हैं, उन्हें 10 फरवरी तक पक्का करार करना अनिवार्य होगा.
गुणवत्ता और मानक पर जोर
नगर आयुक्त ने कहा कि सभी विकास कार्य केवल मानक और गुणवत्ता के अनुसार ही शुरू किए जाएँ. जिन परियोजनाओं के लिए राशि पहले ही जमा हो चुकी है, उनका कार्य तुरंत प्रारंभ होना चाहिए. उन्होंने अधिकारियों को चेताया कि किसी भी योजना में गुणवत्ता से समझौता न किया जाए, ताकि नागरिकों को समय पर और सही लाभ मिल सके.
निगरानी और रिपोर्टिंग की जिम्मेदारी
नगर आयुक्त ने अधिकारियों को नियमित निगरानी और प्रगति रिपोर्टिंग करने का आदेश दिया. प्रत्येक अधिकारी को अपनी जिम्मेदारी के तहत टेंडर निष्पादन और परियोजनाओं की स्थिति की जानकारी साझा करनी होगी. उनका कहना था कि व्यक्तिगत निगरानी और संपर्क से ही टेंडर प्रक्रिया में तेजी लाई जा सकती है.
नागरिकों के लिए विकास की गति सुनिश्चित
नगर निगम अधिकारियों के अनुसार, टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद शहर में विकास कार्यों की गति बढ़ेगी. इससे नागरिकों को योजनाओं का लाभ समय पर मिलेगा और शहर की बुनियादी ढांचा परियोजनाओं में सुधार आएगा.
इसे भी पढ़ें-बिहार के इस सिटी में 18 और 21 को Police Sub-Inspector की परीक्षा, अंतिम 30 मिनट में टॉयलेट जाने की अनुमति नहीं

