Bhagalpur News : भागलपुर नगर निगम ने शहर को स्वच्छ और सुव्यवस्थित बनाए रखने की दिशा में अहम प्रशासनिक फैसला लिया है. नगर निगम क्षेत्र के तीनों जोन में क्विक रिस्पांस टीम (क्यूआरटी) का गठन किया गया है, जिससे सड़कों और सार्वजनिक स्थानों पर कचरा जमा होने की स्थिति में तत्काल कार्रवाई की जा सके.
जोनल प्रभारियों के अधीन तैनात किए गए कर्मचारी
नगर निगम द्वारा जारी निर्देश के अनुसार प्रत्येक जोन में जोनल प्रभारी के नियंत्रण में दो-दो कर्मचारियों की तैनाती की गई है. इन कर्मियों को अपने-अपने क्षेत्र की प्रमुख सड़कों, संपर्क मार्गों और सार्वजनिक स्थानों पर लगातार नजर रखने की जिम्मेदारी दी गई है. कहीं भी कचरा दिखने की स्थिति में उन्हें तुरंत सूचना देकर सफाई कार्य सुनिश्चित कराना होगा.
देरी बर्दाश्त नहीं, त्वरित उठाव अनिवार्य
नगर निगम प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि कचरा उठाव में किसी भी प्रकार की देरी को गंभीरता से लिया जाएगा. सूचना मिलते ही संबंधित क्षेत्र में बिना समय गंवाए सफाई कार्य कराया जाना अनिवार्य होगा, ताकि शहर की स्वच्छता व्यवस्था प्रभावित न हो.
सफाई एजेंसी को 24 घंटे सक्रिय ईआरटी बनाने का निर्देश
नगर निगम ने सफाई कार्य में लगी एजेंसी साइन एंड स्टैंडर्ड फैसिलिटी मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड को प्रत्येक जोन में इमरजेंसी रिस्पांस टीम (ईआरटी) गठित करने का निर्देश दिया है. इन टीमों में नियमित रूप से कार्य करने वाले सफाईकर्मियों को शामिल किया जाएगा, जो दिन-रात हर समय उपलब्ध रहेंगे.
व्यस्त इलाकों पर रहेगी विशेष नजर
जोनल प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि मुख्य सड़कों, व्यावसायिक क्षेत्रों, बाजारों और अन्य सार्वजनिक स्थलों की सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए. किसी भी स्थान पर कचरा जमा न हो, यह सुनिश्चित करना उनकी प्राथमिक जिम्मेदारी होगी.
स्वास्थ्य शाखा को सौंपी गई निगरानी की भूमिका
सफाई व्यवस्था की प्रभावी निगरानी के लिए स्वास्थ्य शाखा को भी जिम्मेदारी दी गई है. प्रत्येक जोन के लिए स्वास्थ्य शाखा द्वारा दो अधिकारियों या कर्मियों को नामित किया जाएगा, जो जोनल प्रभारी के साथ समन्वय बनाकर सफाई कार्यों की निगरानी करेंगे.
स्वच्छता में लापरवाही पर होगी कार्रवाई
नगर निगम प्रशासन ने दोहराया है कि शहर की सफाई व्यवस्था में किसी भी स्तर पर लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी. तय निर्देशों का पालन नहीं होने पर संबंधित एजेंसी और जिम्मेदार कर्मियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें-भागलपुर सिटी में सफाई व्यवस्था पर नगर आयुक्त का कड़ा रुख; एजेंसी को शोकॉज, 24 घंटे की मोहलत
इसे भी पढ़ें-भागलपुर में जिला स्तरीय नियोजन मेला, महिला रोजगार योजना पर रहा जोर
इसे भी पढ़ें-आकांक्षी प्रखंडों की प्रगति पर नीति आयोग की समीक्षा, भागलपुर को कई सूचकों में 100% उपलब्धि

