23.6 C
Delhi
Wednesday, November 12, 2025
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

Bhagalpur News : छठ से पहले ही खुली लापरवाही, मेयर संतुष्ट फिर भी घाट अधूरे

Bhagalpur News : भागलपुर में छठ पूजा नजदीक है, लेकिन कई घाटों पर अब भी व्यवस्था पूरी नहीं हो पाई है. मेयर ने निरीक्षण के बाद तैयारियों पर संतोष जताया, जबकि जमीनी सच्चाई अधूरी दिख रही है. श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा को लेकर चिंताएं बनी हुई हैं.

Bhagalpur News : महापर्व छठ की तैयारियों की समीक्षा के लिए मेयर डॉ. बसुंधरा लाल ने शहर के प्रमुख छठ घाटों का निरीक्षण किया. उन्होंने दलदली स्थानों को समतल करने, सुरक्षा इंतजामों को दुरुस्त रखने और चूने का छिड़काव सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. मेयर ने यह भी कहा कि निगम की टीम 24 घंटे काम कर रही है और श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की समस्या नहीं होने दी जाएगी.

हालांकि जमीनी स्तर पर स्थिति कुछ और ही दिख रही है. कई घाटों पर अभी तक न तो पर्याप्त रोशनी लगाई गई है और न ही पहुंच पथ पूरी तरह बनाया गया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि शाम ढलते ही कर्मचारी दिखाई नहीं देते, वहीं समिति के लोग अपनी तरफ से व्यवस्था संभाल रहे हैं.

मेयर ने बूढ़ानाथ, मुसहरी, बरारी, लंच घाट समेत अन्य स्थानों पर सुरक्षा और संसाधनों का जायजा लिया. इनमें बैरिकेडिंग, एलईडी लाइट्स, अस्थायी चेंजिंग रूम, पीने के पानी तथा प्राथमिक उपचार व्यवस्था की समीक्षा शामिल रही. निगम द्वारा पूर्व में दुर्गा पूजा और दिवाली तैयारियों के दौरान भी ऐसे निर्देश दिए गए थे, लेकिन उस समय पर्याप्त व्यवस्था नहीं हो पाई थी, जिससे नागरिकों को दिक्कतें उठानी पड़ीं.

इन प्रयासों के बावजूद अभी वास्तविक स्थिति उम्मीदों से कमजोर है. जहाज घाट समेत कई घाटों पर चूने का छिड़काव तक नहीं हुआ और कई जगह दलदल पर बालू बिछाना बाकी है. ऐसे में पहली अर्घ्य तक सभी 60 घाट पूर्ण रूप से तैयार हो पाना मुश्किल माना जा रहा है.

निरीक्षण में पार्षद पंकज कुमार गुप्ता, नुसरत, पार्षद प्रतिनिधि जहांगीर, नंदगोपाल, जोनल प्रभारी, नगर प्रबंधक और स्वास्थ्य पदाधिकारी मौजूद थे. मेयर ने अधिकारियों को चेताया कि छठ शुरू होने से पहले सभी कार्य जरूरी रूप से पूरे हों, क्योंकि छठ घाटों की कमी सीधे श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा से जुड़ी है.

इसे भी पढ़ें-

कहलगांव में अनुशासनहीनता पर BJP की सख्ती: पवन चौधरी सहित 5 पदाधिकारी निष्कासित

JDU में बगावत पर सख्ती; गोपाल मंडल सहित 5 नेता निष्कासित, गोपालपुर में मुकाबला गर्म

मढ़ौरा में जदयू को लगा तगड़ा झटका, अल्ताफ आलम ने थामा RJD का हाथ

 जेडीयू ने 11 नेताओं को पार्टी से किया निष्कासित, देखें पूरी लिस्ट

- Advertisement -
HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
haze
21 ° C
21 °
21 °
60 %
2.1kmh
0 %
Wed
21 °
Thu
27 °
Fri
27 °
Sat
27 °
Sun
27 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here