Bhagalpur News : भागलपुर के अलीगंज पावर सब स्टेशन में बुधवार को पावर ट्रांसफॉर्मर से ऑयल रिसाव होने के कारण गंभीर तकनीकी समस्या उत्पन्न हो गई. ट्रांसफॉर्मर के साथ पैनल में आई खराबी से दक्षिणी शहर के चार फीडरों की बिजली आपूर्ति ठप हो गई, जिससे करीब एक लाख की आबादी प्रभावित हुई.
सूचना मिलते ही एमआरटी विभाग की टीम ने मरम्मत कार्य शुरू किया. दोपहर करीब 12 बजे से पैनल की मरम्मत में लगभग तीन घंटे लगे. इसके बाद ट्रांसफॉर्मर से हो रहे ऑयल रिसाव को नियंत्रित करने के लिए विक्रमशिला, मिरजानहाट, शीतलास्थान और मानिकपुर फीडरों की आपूर्ति शाम सात बजे तक बंद रखनी पड़ी.
लगातार सात घंटे की कटौती से लोगों को बिजली के साथ-साथ पानी की आपूर्ति में भी भारी परेशानी झेलनी पड़ी. शाम सात बजे बिजली बहाल होने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली.
इसे भी पढ़ें : डीएन सिंह रोड की कपड़ा दुकान में बिजली विभाग का रेड, लगाया 8.59 लाख रुपये का जुर्माना

